इतिहास: 10-14 जनवरी 1975 को नागपुर में पहला विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया था. सम्मेलन के दौरान वैश्विक पैमाने पर हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए कई कदम उठाने का पैसला किया गया. वहीं 2006 में 10 जनवरी को तत्कालीन पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने हर साल विश्व हिंदी दिवस मनाने का निर्णय लिया था. इसी के आधार पर हर साल विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य वैश्विक पैमाने पर हिंदी दिवस का प्रचार-प्रसार करना व हिंदी भाषी समुदायों की भाषाई पहचान को मजबूत करते हुए देश-विदेश में विविध भाषाई समूहों के बीच एकता को बढ़ावा देना है.
फारसी शब्द हिन्द से बनी है हिंदी:हिंदी शब्द की उत्पत्ति फारसी शब्द हिंद से हुई है, जिसका तात्पर्य सिंधु नदी की भूमि (Land Of Indus River) है. बताया जाता है कि 11 वीं सदी के प्रारंभ में गंगा के मैदानी इलाका और पंजाब पर आक्रमण करने वाली फारसी भाषी तुर्कों ने सिंधु नदी किनारे बोली जाने भाषा को हिंदी नाम दिया.
हिंदी का प्रचार-प्रसार
- 10-14 जनवरी 1975 को पहला विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया गया था.
- इस कारण भी 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है.
- पहला विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था.
- सम्मेलन में 30 देशों के 122 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.
- सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रभाषा प्रचार समिति वर्धा की ओर से किया गया था.
- सम्मेलन का उद्धाटन भारत की तात्कालीक प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा ने किया था.
- सम्मेलन का थीम वसुधैव कुटुंबकम था.
- विश्व हिंदी सम्मेलन के दौरान कई प्रस्तावों को पास किया गया था
- वर्धा में विश्व हिंदी विद्यापीठ की स्थापना हो. बाद में वहां महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्व विद्यालय स्थापित किया गया.
- मॉरीशस में विश्व हिंदी सचिवालय की स्थापना किया जाय.
- हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल में विश्व हिंदी मनाने का निर्णय लिया था.
भारत में भाषा की आधिकारिक स्थिति
- उत्तर भारत के विशाल भू-भाग पर हिंदी की लगभग 49 किस्में उपयोग में है.
- भारत में 22 मुख्य भाषाओं को मान्यता प्राप्त है, जिसे संविधान की 8वीं सूची में जगह प्राप्त है.
- भारत में 24 भाषाओं में साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया जाता है.
विश्व हिंदी सम्मेलन
- 1975 पहला विश्व हिंदी सम्मेलन - नागपुर (भारत)
- 1976 दूसरा विश्व हिंदी सम्मेलन - पोर्ट लुई (मारीशस)
- 1983 तीसरा विश्व हिंदी सम्मेलन - नई दिल्ली (भारत)
- 1993 चौथा विश्व हिंदी सम्मेलन - पोर्ट लुई (मारीशस)
- 1996 पांचवां विश्व हिंदी सम्मेलन - त्रिनिडाड (टोबैगो)
- 1999 छठा विश्व हिंदी सम्मेलन- लंदन (यूके)
- 2003 सातवां विश्व हिंदी सम्मेलन -पारामरिबो (सूरीनाम)
- 2007 आठवां विश्व हिंदी सम्मेलन - न्यूयार्क (अमेरिका)
- 2012 9वां विश्व हिंदी सम्मेलन - जोहांसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका)
- 2015 10वां विश्व हिंदी सम्मेलन - भोपाल (भारत)
- 2018 11वां विश्व हिंदी सम्मेलन -पोर्ट लुई (मारीशस)
- 2023 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन - नाड़ी (फिजी)