लाहौल-स्पीति:हिमाचल के लाहौल स्पीति जिले की स्पीति घाटी में दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर है. हिक्किम गांव का ये डाकघर (World's highest post office) 14,567 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर अब बदल गया है. अब तक ये पोस्ट ऑफिस मिट्टी के एक घर में चल रहा था लेकिन अब इस डाकघर के लिए स्पेशल ऑफिस बनाया गया है. लेटर बॉक्स के आकार का ये कार्यालय अब दुनिया के सबसे ऊंचे पोस्ट ऑफिस हिक्किम (highest post office in the world) की पहचान है. इन दिनों लेटर बॉक्स के आकार का ये पोस्ट ऑफिस (letter box shaped office) सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस नए ऑफिस में अभी कामकाज शुरू नहीं हुआ है लेकिन फिलहाल ये बड़े आकार का लेटर बॉक्स लोगों को अपनी तस्वीर खींचने के लिए मजबूर कर रहा है.
हिक्किम गांव में 14,567 फीट की ऊंचाई पर स्थित डाकघर, जिसे दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर माना जाता है. ऐसे में हिक्किम का यह डाकघर (Hikkim Post Office) स्पीति घाटी में पर्यटकों के लिए एक दर्शनीय स्थल बन गया है. यहां पर एक (World highest post office in Hikkim) छोटा डाकघर एक पुराने मिट्टी के घर में भी बना हुआ है. जहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं. ऑफिस के बाहर कुछ सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए हैं. जहां पर्यटक तस्वीरें खींचते हैं और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को बताते हैं कि ये तस्वीर दुनिया के सबसे ऊंचे डाकघर की है.