लाहौल स्पीति: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के काजा में स्थित सबसे ऊंचे पेट्रोल पंप में अब सैलानियों को ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलने वाली है. बता दें कि यह पंप समुद्र तल से 12,270 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. यह पेट्रोल पंप भारत का ही नहीं, बल्कि दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित पेट्रोल पंप है. बता दें कि यहां आने वाले सैलानियों के लिए पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं थी. ऐसे में टूरिस्ट को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. बता दें कि पूरी स्पीति घाटी में इकलौता पेट्रोल पंप होने से यहां पर रोजाना हजारों लीटर डीजल और पेट्रोल की खपत हो रही है. वहीं, काजा से 200 किमी दूर पूह और 150 किमी दूर गोम्पाथांग में अगला पेट्रोल पंप स्थित है. इस पंप का संचालन स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के द्वारा किया जाता है.
गौरतलब है कि लाहौल स्पीति जिले में इस समय चार पेट्रोल पंप के माध्यम से वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल उपलब्ध करवाया जा रहा है. इनमें लाहौल घाटी में तीन पेट्रोल पंप स्थापित हैं. जिनमें एक केलांग, एक तांदी, एक सिस्सू में स्थापित किया गया है. तान्दी और सिस्सू पेट्रोल पंप का संचालन एलपीएस सोसायटी के माध्यम से किया जाता है, जबकि काजा में एकमात्र पेट्रोल पंप यहां पर पेट्रोल व डीजल उपलब्ध करवा रहा है.
ध्यान देने वाली बात है कि स्पीति घाटी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए देश दुनिया में प्रसिद्ध है. यहां की आबादी 40 हजार के करीब है. इसके अलावा यहां पर बने बौद्ध मठों को निहारने के लिए भी देश-विदेश से हर साल हजारों सैलानी यहां पर पहुंचते हैं. यहां पर प्रसिद्ध की गोंपा, ताबो गोंपा, ग्यु गोंपा सहित कहीं ऐसे प्राचीन बौद्ध मंदिर हैं. जिनके दर्शनों के लिए सैलानी विशेष रूप से यहां पहुंचते हैं. इसके अलावा दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ ताशी गंग स्पीति घाटी में स्थित है वही दुनिया का सबसे ऊंचा डाकघर हिक्किम भी स्पीति घाटी में ही स्थित है.
'काजा पेट्रोल पंप में जल्द शुरू होगा ऑनलाइन भुगतान सुविधा': स्टेट सिविल सप्लाइज के महाप्रबंधक राजेश्वर गोयल ने कहा कि दुनिया के सबसे ऊंचे पेट्रोल पंप काजा में जल्द ऑनलाइन भुगतान की सुविधा को शुरू किया जाएगा. राजेश्वर गोयल ने कहा कि इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द औपचारिकताएं पूरी करने के आदेश जारी किए जा रहे हैं. इससे स्पीति घाटी पहुंचने वाले हजारों सैलानियों के साथ आम जनता को सुविधा मिलेगी.
सबसे ऊंचा डाकघर भी यहीं: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले का हिक्किम गांव 14,567 फीट की ऊंचाई पर है. विश्व का सबसे ऊंचा डाकघर भी इसी गांव में बना हुआ है. लेटर बॉक्स के आकार में बना डाकघर का भवन ही इसकी सबसे बड़ी खूबी है. हिक्किम गांव के ठीक ऊपर बनाया यह डाकघर दूर से ही दिखाई देता है. यहां आने वाले कोई भी पर्यटक इसे देखना नहीं भूलता. जब भी कोई सैलानी इस डाकघर में पहुंच जाता है तो अपने घर के लिए पोस्टकार्ड जरूर भेजता है. यही कारण है कि गर्मियों के सीजन में हर रोज 300 से 400 चिट्ठियां इस डाकघर से भेजी जाती हैं. हालांकि हिक्किम का यह डाकघर 1983 से दूरदराज के दुर्गम गांवों तक चिट्ठियां पहुंचा रहा है. हाल ही में इसका जीर्णोद्धार किया गया है और यहां 150 घर भी बने हुए हैं.