हैदराबाद :आजविश्व बधिर दिवस है. यह हर साल सितंबर माह के अंतिम सोमवार को मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के World Report On Hearing के आंकड़ों के अनुसार साल 2050 तक दुनिया में 250 करोड़ (2.5 Billion) के करीब लोग श्रवण दोष से पीड़ित हो जायेंगे. इनमें 70 करोड़ (700 Million) लोगों को श्रवण दोष के कारण पुनर्वास की आवश्यकता होगी. पुनर्वास के तहत इन लोगों को स्वास्थ, शिक्षा, उपचार, रोजगार, परिवहन सहित कई सुविधाओं की आवश्यकता होगी. श्रवण दोष से पीड़ितों के पुनर्वास पर काफी बड़ी रकम की आवश्यकता होगा.
बता दें कि 2021 तक धरती पर श्रवण दोष से पीड़ितों की संख्या 150 करोड़ (1.5 Billion) के करीब थी. इनमें 43 करोड़ लोग (430 Million) उच्च या मध्यम स्तर के श्रवण दोष के शिकार थे. विश्व बधिर दिवस 2023 का थीम 'कानों की देखभाल सभी के लिए' (Ear And Hearing Care For All) निर्धारित किया गया है.
श्रवण क्षमता (Hearing Capacity) डेसीबल में मापा जाता है. सुनने के लिए 20 डीबी (डेसीबल) से अधिक क्षमता सांउड की जरूरत होती है तो मेडिकल साइंस के अनुसार वह व्यक्ति श्रवण दोष से पीड़ित है. 2011 में भारत की जनगणना के अनुसार 50 लाख की आबादी श्रवण दोष से पीड़ित हैं. विश्व बधिर महासंघ के आंकड़ों के अनुसार श्रवण बाधित की कुल आबादी की करीबन 80 प्रतिशत विकासशील देशों में रहते हैं.