नमक्कल: विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के चलते कतर में अंडों की मांग तीन गुना बढ़ गई है. नतीजतन, नमक्कल से कतर को निर्यात किए जाने वाले अंडों की मात्रा बढ़कर 1.50 करोड़ हो गई है. तमिलनाडु के नमक्कल जिले में 1000 से अधिक पोल्ट्री फार्म हैं. यहां उत्पादित अंडे न केवल तमिलनाडु बल्कि विदेशों में भी निर्यात किए जाते हैं.
ये अंडे खासतौर पर सऊदी अरब, ईरान, इराक, ओमान, बहरीन और मालदीव को निर्यात किए जाते हैं. इस हिसाब से हर महीने 2 करोड़ अंडे उपरोक्त देशों को निर्यात किए जाते हैं. इनमें से सबसे ज्यादा अंडे कतर को निर्यात किए जाते हैं. वर्तमान में विश्व कप कतर में आयोजित किया जा रहा है. इसके चलते प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देशों सहित दुनिया भर से लाखों प्रशंसक प्रतियोगिता देखने के लिए कतर में एकत्रित हुए हैं.
इससे वहां अंडे की डिमांड बढ़ गई है. इसके मुताबिक, नमक्कल से अकेले कतर को हर महीने 50 लाख अंडे निर्यात किए जा रहे हैं, जबकि अंडे निर्यातकों के मुताबिक, वर्तमान में 1.50 करोड़ अंडे यानी तीन गुना अधिक निर्यात किए जा रहे हैं. नमक्कल के एक अंडा निर्यातक अब्दुल रहमान ने कहा, 'कतर उन देशों में से एक है, जहां नमक्कल जिले से अंडे निर्यात किए जाते हैं.