लखनऊ :विश्व क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 के कार्यक्रम की घोषणा मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मुंबई में कर दी. अब तक भारत में 3 विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं. इस बार सबसे अधिक मुकाबले उत्तर प्रदेश में खेले जाएंगे. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में इस बार 5 मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें विश्व विजेता इंग्लैंड और मेजबान भारत का मुकाबला सबसे खास रहेगा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया जैसी कद्दावर टीम के भी दो मुकाबले लखनऊ को मिले हैं. दक्षिण अफ्रीका के अलावा अफगानिस्तान और क्वालीफाई करने वाली दोनों टीमों के मुकाबले भी लखनऊ में खेले जाएंगे.
13 अक्टूबर को होगा पहला मुकाबला :लखनऊ में पहला मुकाबला 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. जबकि अंतिम मैच 3 नवंबर को अफगानिस्तान और क्वालीफाई करने वाली टीम के बीच खेला जाएगा. स्टेडियम प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि वह मुकाबले के लिए अपने आप को पूरी तरह से तैयार कर रहे हैं. विश्व कप प्रतियोगिता के लिए जो भी खास इंतजाम करने के लिए बीसीसीआई औरआईसीसी कहेगा वह हम करेंगे, और कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.
लखनऊ में खेले जा चुके हैं कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले :लखनऊ में इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के साथ मुकाबले खेले गए थे. जबकि कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले भी लखनऊ में खेले जा चुके हैं. अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम की पिच को लेकर कुछ सवाल समय-समय पर उठाए गए हैं. अब स्टेडियम की पिच का रिनोवेशन किया जा रहा है. माना जा रहा है कि निकट भविष्य में स्टेडियम की पिच शानदार हो जाएगी और वर्ल्ड कप के मुकाबलों में बहुत सारे रन देखने को मिलेंगे. स्टेडियम के निदेशक उदय कुमार सिन्हा ने बताया कि लखनऊ के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है और हम पूरे शहर को इसके लिए शुभकामनाएं देते हैं. हम बेहतर व्यवस्था करेंगे जो कि विश्वस्तरीय होंगी. बाकी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जैसे-जैसे मानकों को बढ़ाने के लिए कहेगा हम उनका अक्षरश पालन करेंगे.
विश्व कप 2023 के तहत लखनऊ में खेले जाने वाले मुकाबले
13 अक्टूबर ऑस्ट्रेलिया विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका