लखनऊ : दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर केशव महाराज का यूपी से लिंक है. उनके पूर्वज सुलतानपुर जिले में रहते थे. वे गिरमिटिया मजदूर थे. यहां से वे साउथ अफ्रीका के डरबन चले गए थे. इसके बाद वहीं बस गए थे. पहली बार केशव महाराज यूपी में पुरखों की मातृभूमि वाले सूबे में अपनी टीम के लिए खेलेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा मुकाबला :दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी केशव महाराज टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं. वह दक्षिण अफ्रीका की विश्व कप टीम में शामिल हैं. बाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज केशव महाराज अपनी टीम की जान हैं. उन्होंने पिछले मैच में दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी. लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के 12 अक्टूबर को विश्व कप के मुकाबले में आमने-सामने होगी. केशव महाराज अपनी पुरखों की जन्मभूमि के नजदीक होंगे.
उस दौर में विदेशों में थी भारतीयों की डिमांड :केशव महाराज भारतीय मूल के हैं. भारत में जब अंग्रेजों का शासन था तब लगभग डेढ़ सौ साल पहले वह कृषि कार्य करने के लिए दक्षिण अफ्रीका चले गए थे. बाद में वहीं बस गए और वहां की नागरिकता भी ले ली. केशव महाराज भी वहीं रह रहे हैं. केशव के पूर्वजों का उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से ताल्लुक है. केशव के पिता आत्मानंद महाराज के अनुसार उनके पूर्वज सन 1874 में डरबन आ गए थे. उस दौरान लोग अच्छा जीवन जीने और काम की तलाश में दक्षिण अफ्रीका का रुख कर रहे थे. आत्मानंद महाराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कृषि क्षेत्र के अनुभव और अन्य काम में भारतीयों को महारत थी. अंग्रेज शासित अन्य देशों में इनको बेहतर काम मिल जाया करता था.