दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लखनऊ के इकाना में खेला जाएगा वर्ल्ड कप मैच, इग्लैंड के साथ भारत का होगा मुकाबला

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में विश्व कप 2023 का एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 12, 2023, 3:10 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 1:59 PM IST

लखनऊ :अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच में विश्व कप 2023 का एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 29 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बहुत जल्द ही औपचारिक घोषणा कर देगा. इस मुकाबले के अलावा लखनऊ में विश्व कप के कुछ अन्य मैच भी खेले जा सकते हैं. मैंचों की लखनऊ में कुल संख्या पांच हो सकती है. इसके अलावा विश्व कप में भारत के सभी नौ मैचों के स्थान तय हो चुके हैं.

इकाना में खेला जाएगा वर्ल्ड कप मैच

इकाना स्टेडियम में पिचों को दुरुस्त करने का काम लगातार किया जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान लखनऊ में 7 मुकाबले खेले गए थे. इससे पहले जो लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच एकदिवसीय मुकाबले के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 मैच खेला गया. इसके बाद में कहा जा रहा है कि विश्व कप में भी भारत को अच्छा प्रतिनिधित्व मिलेगा. विश्व कप के दौरान लखनऊ में कुल पांच मैच खेले जाएंगे, जिसमें सबसे बड़ा मैच 29 नवंबर को इंग्लैंड की टीम के साथ खेला जाएगा. इंग्लैंड विश्व कप 2019 का विजेता रहा है. सुपर ओवर के टाई होने के बाद इंग्लैंड ने अधिक बॉउंड्री मारने की वजह से विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ था. उसी मजबूत टीम के साथ भारत का मुकाबला लखनऊ में होगा.


स्टेडियम के निदेशक उदय कुमार सिन्हा ने बताया कि 'हम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. स्टेडियम में पिच का रिनोवेशन किया जा रहा है. हम सितंबर तक मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि निश्चित तौर पर यह लखनऊ के लिए प्रतिष्ठा की बात होगी कि हमारे शहर में विश्व कप का मुकाबला पहली बार आयोजित किया जाएगा. हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इस को यादगार बनाएंगे.'

यह भी पढ़ें
Last Updated : Jun 13, 2023, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details