लखनऊ : ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त से सभी दुखी हैं. रविवार को फाइनल मुकाबला देख रहे एक बुजुर्ग को दिल का दौरा पड़ गया. परिवार के लोग उन्हें लेकर एलएन हॉस्पिटल पहुंचे. यहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर लारी कार्डियोलॉजी सेंटर रेफर कर दिया. परिवार के लोग बुजुर्ग को लेकर वहां जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई.
टीम इंडिया की हालत देख गिरकर हो गए बेहोश :रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रहटा गांव निवासी श्रीराम गुप्ता रविवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत का फाइनल मुकाबला देख रहे थे. उनके बेटे भाजपा किसान मोर्चा रहीमाबाद मंडल अध्यक्ष सरोज गुप्ता ने बताया कि पिता मैच देख रहे थे. पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से कम रन बनाने के बावजूद वे टीम की जीत को लेकर बेफिक्र थे, ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिरे तो वे चर्चा करने लगे कि अब भारतीय गेंदबाज शिकंजा कस देंगे, वे टीम को जीत दिलाएंगे. इसके बाद कंगारू बल्लेबाजों ने जब संभल कर खेलना शुरू किया और बिना विकेट खोए तेजी से रन बंटोरने लगे तो वे चिंतित हो गए. टीम इंडिया को पूरी तरह हार की तरफ बढ़ता देख वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े.