दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विश्वकप के फाइनल में भारत की हार बर्दाश्त नहीं कर पाया बुजुर्ग, दिल का दौरा पड़ने से मौत - टीम इंडिया हार बुजुर्ग मौत

रविवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच फाइनल मुकाबला देख रहे बुजुर्ग की टीम इंडिया की हार से तबीयत बिगड़ गई. परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, इस दौरान मौत (team india defeat elderly heart attack) हो गई.

ि्पप
Etv Bharपिपat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 10:38 PM IST

लखनऊ : ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त से सभी दुखी हैं. रविवार को फाइनल मुकाबला देख रहे एक बुजुर्ग को दिल का दौरा पड़ गया. परिवार के लोग उन्हें लेकर एलएन हॉस्पिटल पहुंचे. यहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर लारी कार्डियोलॉजी सेंटर रेफर कर दिया. परिवार के लोग बुजुर्ग को लेकर वहां जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई.

टीम इंडिया की हालत देख गिरकर हो गए बेहोश :रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रहटा गांव निवासी श्रीराम गुप्ता रविवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत का फाइनल मुकाबला देख रहे थे. उनके बेटे भाजपा किसान मोर्चा रहीमाबाद मंडल अध्यक्ष सरोज गुप्ता ने बताया कि पिता मैच देख रहे थे. पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से कम रन बनाने के बावजूद वे टीम की जीत को लेकर बेफिक्र थे, ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिरे तो वे चर्चा करने लगे कि अब भारतीय गेंदबाज शिकंजा कस देंगे, वे टीम को जीत दिलाएंगे. इसके बाद कंगारू बल्लेबाजों ने जब संभल कर खेलना शुरू किया और बिना विकेट खोए तेजी से रन बंटोरने लगे तो वे चिंतित हो गए. टीम इंडिया को पूरी तरह हार की तरफ बढ़ता देख वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े.

परिजन बोले- सदमे के कारण पड़ा दिल का दौरा :परिवार के लोग उन्हें लेकर नजदीक के एलएन हॉस्पिटल लेगए पहुंचे. वहां चिकित्सकों ने दिल का दौरा पड़ने से हालत गंभीर होने की बात कहते हुए उन्हें लारी कार्डियोलॉजी सेंटर रेफर कर दिया. परिवार के लोग उन्हें लेकर अस्पताल जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. परिवार में बेटे सरोज गुप्ता के अलावा मनोज गुप्ता, पत्नी मालती गुप्ता हैं. श्रीराम गुप्ता की मौत के बाद से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोगों के अनुसार टीम इंडिया के हार के कगार पर पहुंचने से पहले वे बिल्कुल ठीक थे. सदमे के कारण ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा.

वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार बर्दाश्त नहीं कर पाया HRTC ड्राइवर, मैच देखते-देखते हार्ट अटैक से मौत!

ABOUT THE AUTHOR

...view details