दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

World Animal Day 2023: अब आंदोलन का स्वरूप ले चुका है वर्ल्ड एनिमल डे, 1925 से ही मनाया जा रहा - विश्व पशु दिवस का महत्व

आज वर्ल्ड एनिमन डे है. पशुओं की किस प्रकार से रक्षा की जा सकती है, उसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हम इसे मनाते हैं. पहली बार इसे 1925 में मनाया गया था. पढ़ें पूरी खबर... Importance of World Animal Day, World Animal Day 2023, protect animal world animal day,

World Animal Day
विश्व पशु दिवस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 5:40 PM IST

Updated : Oct 15, 2023, 12:27 PM IST

हैदराबाद :विश्व पशु दिवस 2023 हर साल 4 अक्टूबर को मनाया जाता है. ये दिन पशुओं को समर्पित किया गया है. विश्व पशु दिवस पशुओं के अधिकारों उनके कल्याण और संरक्षण के लिए मनाया जाता है. विश्व पशु दिवस एक आंदोलन का स्वरूप ले चुका है और इस आंदोलन को एनेका स्वेन्स्का, ब्रायन ब्लेस्ड और मेलानी सी जैसी कई मशहूर हस्तियों द्वारा समर्थन प्राप्त है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहली बार वर्ल्ड एनिमल डे 24 मार्च, 1925 में जर्मनी के बर्लिन में सिनोलॉजिस्ट हेनरिक जिमर्मन की पहल पर मनाया गया था. इस दिन को लोगों के बीच पशु कल्याण और उनके संरक्षण के लिए जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. दुनिया में वर्ल्ड एनिमल डे 2023 को अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है.

वर्तमान समय में पशुओं की सुरक्षा सबसे बड़ा विषय है. पिछले 50-60 सालों से जानवरों के अधिकारों को लेकर बहुत अधिक जागरूकता नहीं थी. ऐसे में उनके प्रति क्रूरता बहुत अधिक होती थी, लेकिन इसके खिलाफ खुलकर चर्चा नहीं हो पाती थी. 1970 से लेकर अबतक (2023) में काफी संख्या में पशुओं की कई प्रजातियां विलुप्त भी हो गई हैं.

एक सर्वे के रिपोर्ट के अनुसार, हर साल विश्वभर में लगभग 56 अरब जानवरों की हत्या कर दी जाती है, चाहे वह धार्मिक उद्देश्य से हो या अन्य कारणों से. दुनिया भर में हर सेकंड लगभग 3000 जानवरों की जान जा रही है, जिसका काफी बुरा प्रभाव समाज और हमारे पर्यावरण पर सीधे तौर पर पड़ रहा है. पशुओं पर बढ़ रहे अत्याचारों को देखते हुए कई तरह के नए कानून भी बनाए गए हैं, लेकिन फिर भी पशुओं के साथ हो रहे अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

इसको देखते हुए पशुपालन विभाग हर साल पशु कल्याण पखवाड़ा भी आयोजित करता है. पशु शल्य चिकित्सा शिविर लगाए जाते हैं. शिविरों के दौरान पशु क्रूरता की रोकथाम और जीव-जन्तु कल्याण से संबंधित जानकारी भी लोगों को दी जाती है. इसका उद्देश्य यह है कि पशुओं के संरक्षण के लिए लोग जागरूक हों और विलुप्त हो रहे जानवरों का अस्तिव बचाया जा सके. भारत में पशुओं की सुरक्षा के लिए 'जानवरों के प्रति क्रूरता की रोकथाम अधिनियम 1966' लाया गया, लेकिन भारत में इस कानून के आने के बाद भी पशुओं के साथ क्रूरता जारी है. जिसको रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है.

पढ़ें :पहली टेस्ट ट्यूब एनीमल बेबी के लिए आदर्श मां की तलाश, IVF तकनीक से पैदा होगी उन्नत नस्ल की बछिया

विश्व पशु दिवस 2023 का उद्देश्य है पशुओं की रक्षा करना, उनसे प्रेम करना और उनके अस्तिस्व को बचाए रखना. इस दिन को पशु प्रेमी दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.

पशु क्रूरता की रोकथाम
पशु दिवस

ये भी पढ़ें -विश्व पशु दिवस पर फिलीपिंस में ड्राइव-थ्रू समारोह का आयोजन

World Animal Day 2023: MP में सामने आया रोचक विश्लेषण, इंसान ही नहीं पालतू पेट्स हो रहे डायबिटीज और हृदय रोग के शिकार

Last Updated : Oct 15, 2023, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details