हैदराबाद :विश्व पशु दिवस 2023 हर साल 4 अक्टूबर को मनाया जाता है. ये दिन पशुओं को समर्पित किया गया है. विश्व पशु दिवस पशुओं के अधिकारों उनके कल्याण और संरक्षण के लिए मनाया जाता है. विश्व पशु दिवस एक आंदोलन का स्वरूप ले चुका है और इस आंदोलन को एनेका स्वेन्स्का, ब्रायन ब्लेस्ड और मेलानी सी जैसी कई मशहूर हस्तियों द्वारा समर्थन प्राप्त है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पहली बार वर्ल्ड एनिमल डे 24 मार्च, 1925 में जर्मनी के बर्लिन में सिनोलॉजिस्ट हेनरिक जिमर्मन की पहल पर मनाया गया था. इस दिन को लोगों के बीच पशु कल्याण और उनके संरक्षण के लिए जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. दुनिया में वर्ल्ड एनिमल डे 2023 को अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है.
वर्तमान समय में पशुओं की सुरक्षा सबसे बड़ा विषय है. पिछले 50-60 सालों से जानवरों के अधिकारों को लेकर बहुत अधिक जागरूकता नहीं थी. ऐसे में उनके प्रति क्रूरता बहुत अधिक होती थी, लेकिन इसके खिलाफ खुलकर चर्चा नहीं हो पाती थी. 1970 से लेकर अबतक (2023) में काफी संख्या में पशुओं की कई प्रजातियां विलुप्त भी हो गई हैं.
एक सर्वे के रिपोर्ट के अनुसार, हर साल विश्वभर में लगभग 56 अरब जानवरों की हत्या कर दी जाती है, चाहे वह धार्मिक उद्देश्य से हो या अन्य कारणों से. दुनिया भर में हर सेकंड लगभग 3000 जानवरों की जान जा रही है, जिसका काफी बुरा प्रभाव समाज और हमारे पर्यावरण पर सीधे तौर पर पड़ रहा है. पशुओं पर बढ़ रहे अत्याचारों को देखते हुए कई तरह के नए कानून भी बनाए गए हैं, लेकिन फिर भी पशुओं के साथ हो रहे अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.