दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वर्कलोड की समस्या अब भी बरकरार, क्या कोहली आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ेंगे? - BCCI

इस साल अगर आरसीबी की टीम आईपीएल का खिताब जीतने में नाकाम रहती है तो हो सकता है कि विराट कोहली आरसीबी की भी कप्तानी भी छोड़ देंगे.

Indian captain Virat Kohli  भारतीय कप्तान विराट कोहली  टी 20 प्रारूप  रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर  बीसीसीआई  T 20 Format  Royal Challengers Bangalore  BCCI  Sports News
वर्कलोड की समस्या अब भी बरकरार

By

Published : Sep 17, 2021, 4:27 PM IST

नई दिल्ली:विराट कोहली के भारतीय टीम की टी-20 प्रारुप की कप्तानी छोड़ने के एलान के बाद अब इस बारे में चर्चा की जा रही है कि क्या कोहली को रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की कप्तानी भी छोड़ देनी चाहिए. क्योंकि आईपीएल में भी वर्कलोड किसी अंतरराष्ट्रीय इवेंट से कम नहीं होता है. ऐसे में यह समझा जा रहा है कि इस साल अगर आरसीबी की टीम आईपीएल का खिताब जीतने में नाकाम रहती है तो हो सकता है कि कोहली आरसीबी की भी कप्तानी भी छोड़ देंगे.

बीसीसीआई के एक पूर्व अधिकारी ने आईएएनएस के कहा, कोहली की ओर से यह कैसी घोषणा थी? क्या आपको लगता है कि वर्कलोड की समस्या का हल हो गया है.

अधिकारी ने कहा, मैंने कहीं पढ़ा था कि कोरोना महामारी के बाद दिसंबर 2020 के बाद से भारतीय टीम ने महज आठ टी-20 मुकाबले खेले हैं. मुझे लगता है कि आईपीएल के मैच ज्यादा खेले होंगे. आईपीएल में कप्तानी करना आसान बात नहीं है. यह टूर्नामेंट दिन-ब-दिन और मुश्किल होता जा रहा है और फ्रेंचाइजियों की उपेक्षा और बढ़ती जा रही है.

यह भी पढ़ें:Big News: सुरक्षा कारणों से न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द

उन्होंने कहा, तो क्या कोहली आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ेंगे? वर्कलोड की समस्या अभी भी खत्म नहीं हुई है. बल्लेबाजी में अपार सफलता हासिल करने के बाद भी कोहली सफेद गेंद के खेल में खासतौर पर टी-20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सफलता हासिल करने में नाकाम रहे हैं.

कोहली का आरसीबी में अब तक कैसा रिकॉर्ड रहा है?

कोहली का बतौर कप्तान आरसीबी के लिए बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है. वह साल 2013 से कप्तानी कर रहे हैं पर अभी तक एक बार भी टीम को खिताब जीताने में सफल नहीं हुए हैं.

साल 2016 के बाद आरसीबी की टीम ने पिछले साल प्लेऑफ में क्वालीफाई किया था. साल 2017 और 2019 में वह अंक तालिका में सबसे नीचे रहे थे. जबकि 2018 में टीम छठे स्थान पर रही थी.

यह भी पढ़ें:तमिलनाडु के पूर्व कप्तान शरथ श्रीधरन भारत की जूनियर चयन समिति का नेतृत्व करेंगे

कोहली के लिए साल 2016 का सीजन शानदार रहा. उन्होंने उस दौरान 973 रन बनाए थे. उसके बाद सिर्फ साल 2018 में ही कोहली 500 रन के पार पहुंच सके थे. आईपीएल 2021 के सीजन में सात मैच में उनका 33 का औसत रहा है, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है. कोहली को सबसे ज्यादा आलोचनाओं का सामना भारत के आईसीसी इवेंट में उनके फैसले लेने पर करना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details