हनुमकोंडा: वर्क फ्रॉम होम के कारण एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली. हनुमाकोंडा जिले के सयामपेटा मंडल के राजुपल्ली में गुरुवार को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कथित रूप से पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. गांव के कोंडा राकेश (28) हैदराबाद के एचसीएल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करता था.
कोंडा राकेश ने फरवरी में वारंगल जिले के संगम मंडल के एलुकुर्ती हवेली के देवुलपल्ली निहारिका (24) से शादी की. उस दौरान वर्क फ्रॉम होम होने के कारण उनके वैवाहिक जीवन में दिक्कतें आयी. हालांकि, शुरू में सब ठीक ठाक रहा. निहारिका गांव में नहीं रहना चाहती थी और उसने अपने राकेश को हैदराबाद जाने के लिए कहा, लेकिन उसने (पति ने) कहा कि वर्क फ्रॉम होम पूरा होते ही चले जाएंगे.