कोच्चि : केरल में एर्नाकुलम जिले के किजहक्कम्बलम इलाके में शनिवार रात क्रिसमस मनाने के लिए जमा हुए देश के पूर्वोत्तर इलाकों से आए प्रवासी कामगार हिंसक हो गए और उन्होंने कई पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. हिंसा के दौरान पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. इनमें से एक जीप को आग के हवाले कर दिया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कार्तिक ने मीडिया को बताया कि 25 दिसंबर की रात हुई घटना के संबंध में दो मामले दर्ज किए गए हैं और इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान करने और सबूत जुटाने के लिए जांच जारी है. उन्होंने कहा, 'यह एक लंबी प्रक्रिया है.'
उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा में एक क्षेत्र निरीक्षक सहित 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए और उनमें से कुछ को सर्जरी की भी आवश्यकता है, लेकिन फिलहाल उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है.
इससे पहले दिन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काइटेक्स कंपनी में काम करने वाले कम से कम 150 कामगारों को हिरासत में ले लिया. ये कामगार कंपनी के बनाए आवास में ही रहते हैं.