रामनगर : उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर टूट रही है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं, रामनगर कॉर्बेट के धनगढ़ी नाले में रिटेनिंग वॉल बना रहे मजदूर टापू में फंस गए. कुल पांच मजदूरों के साथ दो वनकर्मी भी नाले में फंस गये थे, जिन्हें कॉर्बेट पार्क के कर्मचारियों ने बमुश्किल रेस्क्यू किया.
बता दें कि धनगढ़ी नाले में मजदूर रिटेनिंग वॉल बना रहे थे, तभी भारी बारिश से धनगढ़ी नाला उफान पर आ गया. नाले के उफान पर आने कारण मौके पर कार्य कर रहे सभी मजदूर टापू पर ही फंस गए. इस दौरान मजदूरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की चौकी में कार्यरत वन कर्मियों को जैसे ही सुनाई दी. वैसे ही उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो मजूदर फंसे हुए थे.