दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: 'मोदी जी हमें भारत आना है'.. नाइजीरिया में फंसे बिहार-यूपी और झारखंड के 150 मजदूरों की गुहार - Etv Bharat bihar

नाइजीरिया में फंसे मजदूर ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री से भारत लाने की गुहार लगाई है. पश्चिमि अफ्रीका के नाइजीरिया में बिहार, यूपी और झारखंड के करीब 150 लोग फंसे हुए हैं. उनलोगों को 9 माह से वेतन नहीं दिया है. वीडियो जारी कर कहा कि मोदी जी हमें भारत आना है. पढ़ें पूरी खबर...

Workers trapped in Nigeria Etv Bharat
Workers trapped in Nigeria Etv Bharat

By

Published : May 10, 2023, 4:24 PM IST

Updated : May 10, 2023, 5:35 PM IST

देखें वीडियो.

गोपालगंजःबिहार, झारखंड और यूपी के 150 मजदूर विदेश में फंसे हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है. मजदूरों ने कहा कि मोदी जी हमें वापस भारत बुला लीजिए. हमलोग यहां फंस गए हैं. काम करने आए थे, लेकिन 9 माह से वेतन नहीं मिल रहा है. पश्चिमि अफ्रीका के नाइजीरिया में मजदूर रोजगार करने गए थे. जहां उनलोगों को काफी परेशानी हो रही है. मजदूरों ने कहा कि उन्हें वेतन नहीं मिला है. घर भी नहीं आने दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि हमलोगों को भारत लाया जाए.

यह भी पढ़ेंःRohtas DM Love Marriage: DM साहब को मिल गई मोहब्बत, अधीनस्थ ऑफिसर के साथ लिए सात फेरे.. देखें VIDEO

गोपालगंज के 11 लोग शामिलःपश्चिमि अफ्रीका के नाइजीरिया गए बिहार, यूपी और झारखंड के करीब 150 लोग फंसे हुए हैं, जिसमें गोपालगंज के 11 लोग शामिल हैं. फिलहाल नाइजीरिया में फंसे लोगों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर वतन वापसी की गुहार लगाई है. साथ ही परिवार के लोगों ने भी गोपालगंज के डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी और सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन से मिल कर आवेदन सौंपा है. लोगों ने फंसे लोगो को वतन वापसी की गुहार लगाई है. बिहार के बेगुसराय, मधुबनी, मोतीहारी, झारखंड के पलामू, गढ़वा और यूपी के देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़, बलिया, बस्ती, गाजीपुर के लोग फंसे हैं.

सबसे ज्यादा यूपी के लोग शामिलः सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक जगह बैठ कर हाथ जोड़ वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं. वे बता रहे हैं कि सभी लोग नाइजीरिया में फंसे हुए हैं. नाइजीरिया में फंसे लोगों में बिहार, यूपी और झारखंड के कुल 150 लोग हैं, इनमें ग्यारह लोग गोपालगंज के निवासी बताए जा रहे हैं. फंसे हुए लोगों में सदर प्रखंड के जागीरी टोला निवासी भेष नारायण सिंह, संतोष कुमार, राम विलास साह, इदरीश अंसारी, दीपक राय, उपेंद्र प्रसाद, कन्हैया शर्मा, गुप्ता कालीलाल, तारकेश्वर राय, छोटेलाल चौधरी, मजीद अली आदि शामिल हैं.

"हमलोगों को अफ्रीका के नाइजीरिया में काम करने के लिए लाया गया था. यहां रिफाइनरी में काम करने के लिए आया था. हमलोगों को 9 माह से वेतन नहीं मिला है. घर पर रह रहे वीवी बच्चे परेशान हैं. बच्चे का स्कूल से नाम कट गया है, लेकिन ये कंपनी सैलरी नहीं दे रही है. प्रिय प्रधानमंत्री को सादर प्रणाम है. विदेश मंत्रालय के मंत्री को भी प्रणाम. हमलोगों को अनुरोध है कि हमलोगों को यहां से निकाला जाए. यहां हमलोग 150 प्रवासी फंसे हुए हैं."-पीड़ित मजदूर

डीएम व सांसद को सौंपा ज्ञापनः इनके परिजनों ने गोपालगंज के सांसद और डीएम से मिलकर फंसे हुए लोगों को नाइजीरिया से वतन बुलाने के लिए गुहार लगायी है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने इन मजदूरों का पासपोर्ट भी जब्त कर रखा है, जिससे चाह कर भी इंडिया नहीं लौट पा रहे हैं. नाइजीरिया में फंसे हुए लोगों में गोपालगंज के 11 लोग शामिल हैं. फंसे हुए लोगों का आरोप है कि यहां कंपनी के द्वारा पिछले 9 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है. कंपनी ने इन मजदूरों का पासपोर्ट भी जब्त कर रखा है, जिससे चाह कर भी इंडिया नहीं लौट पा रहे हैं.

"कल मेरे पास इसकी जानकारी आई है. गोपालगंज जिले के 11 लोग हैं, जो एक कंपनी के माध्यम से वहां काम कर रहे थे. इसकी सूचना आई है कि उन्हें 9 माह से वेतन नहीं मिला है. इसके लिए मैंने सामान्य शाखा और गृह विभाग को पत्र लिखा है. मुझे भरोसा है कि बहुत जल्द लोगों को न्याय मिलेगा और वापस लाया जाएगा."- नवल किशोर चौधरी, डीएम, गोपालगंज

"मुझे इसके बारे में जानकारी मिली है कि गोपालगंज के 11 लोग वहां फेंसे हुए हैं. विदेश मंत्रालय चो चिट्ठी लिखे हैं. दूतावास से भी बात हुई है. वहां से सभी लोगों का लिस्ट मांगा गया है. सभी लोगों का लीस्ट बनाकर भेजा जा रहा है. सभी लोगों को वापस लाया जाएगा."-आलोक कुमार सुमन, सांसद

Last Updated : May 10, 2023, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details