गोपालगंजःबिहार, झारखंड और यूपी के 150 मजदूर विदेश में फंसे हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है. मजदूरों ने कहा कि मोदी जी हमें वापस भारत बुला लीजिए. हमलोग यहां फंस गए हैं. काम करने आए थे, लेकिन 9 माह से वेतन नहीं मिल रहा है. पश्चिमि अफ्रीका के नाइजीरिया में मजदूर रोजगार करने गए थे. जहां उनलोगों को काफी परेशानी हो रही है. मजदूरों ने कहा कि उन्हें वेतन नहीं मिला है. घर भी नहीं आने दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि हमलोगों को भारत लाया जाए.
यह भी पढ़ेंःRohtas DM Love Marriage: DM साहब को मिल गई मोहब्बत, अधीनस्थ ऑफिसर के साथ लिए सात फेरे.. देखें VIDEO
गोपालगंज के 11 लोग शामिलःपश्चिमि अफ्रीका के नाइजीरिया गए बिहार, यूपी और झारखंड के करीब 150 लोग फंसे हुए हैं, जिसमें गोपालगंज के 11 लोग शामिल हैं. फिलहाल नाइजीरिया में फंसे लोगों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर वतन वापसी की गुहार लगाई है. साथ ही परिवार के लोगों ने भी गोपालगंज के डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी और सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन से मिल कर आवेदन सौंपा है. लोगों ने फंसे लोगो को वतन वापसी की गुहार लगाई है. बिहार के बेगुसराय, मधुबनी, मोतीहारी, झारखंड के पलामू, गढ़वा और यूपी के देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, प्रतापगढ़, बलिया, बस्ती, गाजीपुर के लोग फंसे हैं.
सबसे ज्यादा यूपी के लोग शामिलः सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक जगह बैठ कर हाथ जोड़ वतन वापसी की गुहार लगा रहे हैं. वे बता रहे हैं कि सभी लोग नाइजीरिया में फंसे हुए हैं. नाइजीरिया में फंसे लोगों में बिहार, यूपी और झारखंड के कुल 150 लोग हैं, इनमें ग्यारह लोग गोपालगंज के निवासी बताए जा रहे हैं. फंसे हुए लोगों में सदर प्रखंड के जागीरी टोला निवासी भेष नारायण सिंह, संतोष कुमार, राम विलास साह, इदरीश अंसारी, दीपक राय, उपेंद्र प्रसाद, कन्हैया शर्मा, गुप्ता कालीलाल, तारकेश्वर राय, छोटेलाल चौधरी, मजीद अली आदि शामिल हैं.