गुरुग्राम :देश की नामी मोबाइल ऐप बेस्ड 'अर्बन कंपनी' में काम कर रहे करीब 200 कर्मचारियों ने अपनी ही कंपनी की नीति का विरोध किया है. वे कंपनी की नई सब्सक्रिप्शन पॉलिसी से नाराज हैं. कंपनी ने इन कर्मचारियों को लीगल नोटिस जारी किया है.
इन कर्मचारियों ने एकजुट होकर कंपनी के खिलाफ हड़ताल (Gurugram urban company employee strike) शुरू कर दी है. कड़ाके की ठंड में भी कर्मचारी कंपनी के गेट के बाहर धरने पर बैठे हैं. प्रदर्शन से नाराज होकर कंपनी ने अपने इन कर्मचारियों को लीगल नोटिस दिया है. दरअसल अर्बन कंपनी एक मोबाइल एप्लीकेशन है. यह ब्यूटीशियन, घरेलू क्लीनर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर जैसी सुविधाएं घर पर ही मुहैया कराती है और कंपनी उसके बदले फीस लेती है.
दरअसल अर्बन कंपनी में इस तरह का विरोध पहले भी हो चुका है. कंपनी की ओर से लाए गए नियमों का लगातार ब्यूटीशियन समेत अन्य कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. इस तरह का विरोध इसी साल अक्टूबर महीने में भी हुआ था. उन्होंने अर्बन कंपनी गुरुग्राम (Uraban company Gurugram) के उद्योग विहार स्थित दफ्तर के बाहर भी धरना दिया. इसके बाद अर्बन कंपनी ने धरने में शामिल 4 से 5 महिलाओं को लीगल नोटिस जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि कंपनी के बाहर धरना देना गलत है और इसके लिए अब उन पर कार्रवाई की जाए.