मुंबई :भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देशवासी खौफ में जी रहे हैं. लोगों के मन में डर है कि कहीं फिर से लॉकडाउन न लग जाए. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह स्पष्ठ किया है कि देश में पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार ने मिनी लॉकडाउन की घोषणा की है. रोज की जरुरतो को छोड़ बाकी सभी उद्योग, व्यवसाय और दुकानें बंद की गई हैं. इस वजह से होटल, बार और फैक्ट्रियों में काम करने वाले प्रवासी वापस अपने राज्य लोट रहे हैं. राज्य में रोकगार के ढेर सारे अवसर होने के कारण, उत्तर प्रदेश, बिहार, और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के मजदूर यहां बड़ी संख्या में रहते हैं.