दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में मिनी लॉकडाउन लगने के बाद घर जाने कुर्ला स्टेशन पर उमड़ी मजदूरों की भीड़ - मुंबई में मिनी लॉकडाउन

मुंबई में मिनी लॉकडाउन लगा दिए जाने के बाद से मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. इस वजह से बिहार व अन्य स्थानों के लिए घर वापस जाने के लिए काफी संख्या में मजदूर कुर्ला रेलवे स्टेशन में पहुंच रहे हैं.

मजदूरों की भीड़
मजदूरों की भीड़

By

Published : Apr 8, 2021, 2:01 PM IST

मुंबई : कोरोना के मामलों में वृद्धि होने के बाद मुंबई में मिनी लॉकडाउन लगा दिए जाने के बाद से मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. इस वजह से बिहार व अन्य स्थानों के लिए घर वापस जाने के लिए काफी संख्या में मजदूर कुर्ला रेलवे स्टेशन में पहुंच रहे हैं. उन्हें ट्रेनों से भेजने के लिए जीआरपी व आरपीएफ के जवान मुस्तैदी से जुटे हुए हैं.

पढ़ें-कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1.26 लाख केस

मिनी लॉकडाउन की वजह से मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. वहीं रेलवे स्टेशन पर मजदूरों से सेनेटाइजर का प्रयोग करते रहने के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील लगातार की जा रही थी.

बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 59,907 नए कोविड के मामले सामने आए हैं. वहीं 30,296 रिकवरी के साथ 322 मौतें दर्ज की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details