नयी दिल्ली :भारत ने अमेरिका के साथ इस वर्ष '2 प्लस 2' मंत्री स्तरीय वार्ता (2+2 dialogue between India and US) की संभावना को खारिज करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इसकी रूपरेखा पर काम चल रहा है, लेकिन अभी तारीख को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी.
अमेरिका के साथ पिछली '2 प्लस 2' मंत्री स्तरीय (2+2 dialogue between India and US) वार्ता पिछले वर्ष नयी दिल्ली में हुई थी और अगली बैठक की अमेरिका की मेजबानी में वाशिंगटन में होनी थी. 2 प्लस 2 बैठक के प्रारूप में दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्री हिस्सा लेते हैं.
इस बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'इस वर्ष 14-15 दिन बचे हैं और मैं नहीं समझता कि इस वर्ष होगी.' उन्होंने कहा, 'हमारा सम्पर्क और वार्ता अमेरिका के साथ काफी निकट और नियमित है.' बागची ने कहा, हम अमेरिका के साथ 2 प्लस 2 मंत्री स्तरीय वार्ता को लेकर आशान्वित हैं. वार्ता की रूपरेखा पर काम चल रहा है.'
अमेरिका के साथ '2 प्लस 2' मंत्री स्तरीय वार्ता पर काम जारी, तिथि तय नहीं हुई : विदेश मंत्रालय - ministry of external affairs
अमेरिका के साथ पिछली '2 प्लस 2' मंत्री स्तरीय (2+2 dialogue between India and US) वार्ता पिछले वर्ष नयी दिल्ली में हुई थी और अगली बैठक की अमेरिका की मेजबानी में वाशिंगटन में होनी थी. 2 प्लस 2 बैठक के प्रारूप में दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्री हिस्सा लेते हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (MEA spokesperson Arindam Bagchi) ने गुरुवार को कहा कि विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर ( External Affairs Minister Dr Jaishankar) 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक नई दिल्ली में भारत-मध्य एशिया वार्ता ( India-Central Asia Dialogue in New Delhi ) की तीसरी बैठक की मेजबानी करेंगे. उन्होंने बताया कि तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan), कजाकिस्तान ( Kazakhstan), ताजिकिस्तान (Tajikistan), किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) और उजबेकिस्तान (Uzbekistan) के विदेश मंत्री बैठक में हिस्सा लेंगे. इस दौरान, 19 दिसंबर को भारत-मध्य एशिया वार्ता की तीसरी बैठक के हिस्से के रूप में, मंत्रियों से संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा करने की उम्मीद है.
पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को लेकर शिवसेना सांसद का सवाल, 'बीजेपी विपक्ष में होती तो क्या करती'