विदिशा :वन परिक्षेत्र दक्षिण लटेरी की मुंडेला बीट में 60 से 70 लकड़ी माफिया सागौन के पेड़ों को काट रहे थे. सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा और पेड़ों की कटाई रोकने का प्रयास किया तो लकड़ी माफिया पत्थरों से वन अमले पर हमला कर दिया. स्थिति बेकाबू होता देख वन अमले को हवाई फायरिंग (Aerial Firing) करनी पड़ी.
बाद में माफिया मौके से भाग निकले. माफिया के भागने के बाद मौके से एक बाइक और अवैध रूप से काटी गई सागौन की लकड़ियों की 13 सिल्लियां बरामद की गईं. अज्ञात आरोपियों (Accused) के खिलाफ मुकदमा (Case Registered) भी दर्ज कर लिया गया है.
वन अमले पर लकड़ी माफिया का पत्थरों से हमला वन अमले ने किए चार हवाई फायर
विदिशा के वन क्षेत्र लटेरी में वन माफिया अवैध रूप से सागौन की लगातार कटाई कर रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को ग्राम मुंडेला बीट के जंगलों में 60 से 70 माफिया को जंगल से कीमती सागौन के पेड़ काटते देखा गया था. जिसके बाद मामले की सूचना फौरन वन अमले को मिली जो गश्त कर रहा था. वन अमले को अपने नजदीक आता देख माफिया और उनके साथ आए लोगों ने पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया. स्थिति को संभालने के लिए वन अमले को चार हवाई फायर करने पड़े.
लटेरी के वन क्षेत्र उत्तर और दक्षिण परीक्षेत्र के ग्राम मुंडेला में वन अमला स्टाफ गश्त कर रहा था. उसी दौरान 60 से लेकर 70 लोग अवैध जंगल काटने आए. हम लोग वहां पहुंचे उन्हें ललकारा तो उन्होंने हमारे ऊपर पत्थरों से हमला कर दिया. जिसकी वजह से हमें अपनी आत्मरक्षा के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी. वन माफिया 13 कटी हुई सागौन की लकड़ी की सिल्लियां और अपनी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर भाग गए. हमने अज्ञात वन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
-विनोद सिंह, रेंजर