नई दिल्ली : राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. जिसे लेकर गुरुवार को भी उच्च सदन में हंगामा हुआ. इसके बाद निलंबित सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन भी किया. निलंबित सांसदों का कहना है कि वे सरकार से माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है.
इस मसले को लेकर विपक्ष हमलावर है और इस बात पर जोर दे रहा है कि निलंबन कानूनी नहीं है, उच्च सदन के सभापति ने कहा है कि अगर वे सांसद माफी मांगेंगे, तो निलंबन रद्द किया जा सकता है.
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से खास बात करते हुए कांग्रेस सांसद नसीर हुसैन ( congress mp Naseer Hussain) (निलंबित राज्यसभा सांसदों में से एक) ने कहा कि हम किसी भी चीज पर माफी नहीं मांगने जा रहे हैं, क्योंकि हम अपने देश के लिए कृषि कानून, सीमाओं पर चीनी घुसपैठ, पेगासस, मूल्य वृद्धि जैसे मुद्दे उठा रहे हैं और यदि आप हमें इन मुद्दों के लिए निलंबित कर रहे हैं तो कोई भी माफी मांगने वाला नहीं है और हम इस विरोध को जारी रखेंगे.