अहमदाबाद : प्रख्यात महिला अधिकार कार्यकर्ता और 'सेल्फ एम्प्लॉयड वुमेन्स एसोसिएशन' (सेवा) की संस्थापक इला भट्ट का आयु संबंधी बीमारियों के चलते बुधवार को निधन हो गया. उनके सहयोगी ने यह जानकारी दी. इला 89 वर्ष की थीं.
सेवा भारत ने ट्वीट किया, 'अत्यंत दु:ख के साथ सूचित किया जा रहा है कि महिला कामगारों के अधिकारों के लिए हमेशा आवाज उठाने वालीं हमारी प्रिय एवं सम्मानित संस्थापक श्रीमती इलाबेन भट्ट का निधन हो गया है. हम उनकी विरासत को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. मोदी ने ट्वीट किया, 'इलाबेन भट्ट के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उन्हें युवाओं के बीच महिला सशक्तिकरण, समाज सेवा और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लंबे समय तक याद किया जाएगा. उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.'