देहरादून: सहस्त्रधारा रोड स्थित NDA की तैयारी कराने वाले शिक्षण संस्थान के हॉस्टल में नाबालिग लड़की ने कुक द्वारा छेड़छाड़ (Minor molested in coaching center) और धमकी देने का आरोप लगाया है. पूरे मामले में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज (case registered in raipur police station) कर लिया गया है. वहीं, बुधवार को पीड़ित परिवार के शिकायत के आधार पर महिला आयोग की टीम (Womens Commission team reached Dehradun) भी संबंधित NDA शिक्षण संस्थान और उसके हॉस्टल में औचक निरीक्षण कर सच्चाई को जानने का प्रयास किया.
बरेली का रहने वाला है पीड़ित परिवार: जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बरेली में रहने वाले एक दंपति परिवार की नाबालिग बेटी पिछले काफी दिनों से देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित दून डिफेंस एकेडमी में एनडीए कोचिंग कर रही थी. पीड़ित परिजनों के मुताबिक NDA कोचिंग के उन्होंने संस्थान में 50 हजार रुपये फीस जमा की. पीड़ित पिता के मुताबिक संस्थान द्वारा उनको बताया गया था कि हॉस्टल में सभी महिला कर्मचारी हैं, लेकिन इस घटना के बाद पता चला कि हॉस्टल का कुक एक पुरुष है, जो लगातार उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर लगातार परेशान कर रहा है.
पढे़ं-BJP के गले की फांस बनी भर्तियों में गड़बड़ी, डैमेज कंट्रोल में जुटा हाईकमान, क्या गिरेगा कोई विकेट?