दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दून डिफेंस एकेडमी के कुक पर लगा छेड़छाड़ का आरोप, महिला आयोग की टीम ने मारा छापा - दून डिफेंस एकेडमी के कुक पर लगा छेड़छाड़ का आरोप

देहरादून में NDA की तैयारी करने वाले कोचिंग सेंटर के हॉस्टल में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आज महिला आयोग की टीम देहरादून पहुंची और कोचिंग सेंटर के हॉस्टल पर छापेमारी करते हुए निरीक्षण किया.

Etv Bharat
दून डिफेंस एकेडमी

By

Published : Aug 31, 2022, 10:00 PM IST

देहरादून: सहस्त्रधारा रोड स्थित NDA की तैयारी कराने वाले शिक्षण संस्थान के हॉस्टल में नाबालिग लड़की ने कुक द्वारा छेड़छाड़ (Minor molested in coaching center) और धमकी देने का आरोप लगाया है. पूरे मामले में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज (case registered in raipur police station) कर लिया गया है. वहीं, बुधवार को पीड़ित परिवार के शिकायत के आधार पर महिला आयोग की टीम (Womens Commission team reached Dehradun) भी संबंधित NDA शिक्षण संस्थान और उसके हॉस्टल में औचक निरीक्षण कर सच्चाई को जानने का प्रयास किया.

बरेली का रहने वाला है पीड़ित परिवार: जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बरेली में रहने वाले एक दंपति परिवार की नाबालिग बेटी पिछले काफी दिनों से देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित दून डिफेंस एकेडमी में एनडीए कोचिंग कर रही थी. पीड़ित परिजनों के मुताबिक NDA कोचिंग के उन्होंने संस्थान में 50 हजार रुपये फीस जमा की. पीड़ित पिता के मुताबिक संस्थान द्वारा उनको बताया गया था कि हॉस्टल में सभी महिला कर्मचारी हैं, लेकिन इस घटना के बाद पता चला कि हॉस्टल का कुक एक पुरुष है, जो लगातार उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर लगातार परेशान कर रहा है.

पढे़ं-BJP के गले की फांस बनी भर्तियों में गड़बड़ी, डैमेज कंट्रोल में जुटा हाईकमान, क्या गिरेगा कोई विकेट?

आरोप है कि संस्थान के हॉस्टल कुक द्वारा लगातार नाबालिग को छेड़छाड़ करने मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने और बात ना मानने पर जान से मारने की धमकी देने की बात करता है. इस मामले में बीते तीन दिन पहले पीड़ित परिवार ने देहरादून एसपी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद थाना रायपुर में पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की सच्चाई को जानने के लिए जांच पड़ताल कर रही है. उधर दूसरी तरफ पीड़ित परिवार द्वारा महिला आयोग को शिकायत दर्ज की गई. जिसके चलते बुधवार को आयोग की टीम ने दून डिफेंस एकेडमी संस्थान में जाकर पूरे मामले को जानने का प्रयास किया.

पढे़ं-UKSSSC पेपर लीक, विस नियुक्ति मामले में कांग्रेस को त्रिवेंद्र का समर्थन, CBI जांच को ठहराया जायज

मामले में थाना रायपुर प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी ने बताया महिला आयोग टीम के साथ पुलिस का एक दल भी संबंधित संस्थान और उसके हॉस्टल में पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए पहुंचा था. आयोग की रिपोर्ट अनुसार पुलिस नाबालिग बच्ची के आरोप मुताबिक हॉस्टल के कुक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details