रांचीः वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आज (27 अक्टूबर) से आगाज हो रहा है. रांची में आयोजित यह हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल मैच 5 नवंबर को खेला जाएगा. कुल 6 टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है. रांची में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. यैंपियनशिप के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
Womens Asian Champions Trophy 2023: आज से चैंपियशिप का आगाज, जापान और मलेशिया के बीच होगा पहला मुकाबला, आमने-सामने होंगे भारत-थाईलैड - रांची में हॉकी चैंपियनशिप
रांची में आज से बेहतरीन हॉकी देखने को मिलेगी. छह टीम वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के लिए दमखम दिखाएंगे. इसे लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं. Womens Asian Champions Trophy 2023
Published : Oct 27, 2023, 7:33 AM IST
|Updated : Oct 27, 2023, 11:28 AM IST
वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का पहला मैच डिफेंडिग चैंपियन जापान और मलेशिया के बीच खेला जाएगा. यह मैच शाम 4 बजे से खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच चीन और कोरिया के बीच होगा. इस मैच की शुरुआत शाम 6.15 बजे से होगी. आज का आखिरी मुकाबला रात के 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. जिसमें भारत और थाईलैंड की टीम आमने-सामने होगी. प्रतियोगिता में सभी टीम को एक ही पूल में रखा गया है. सभी मैच रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
चैंपियनशिप को लेकर सभी टीम उत्साहित हैं. सभी टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र के दौरान मैदन पर जमकर पसीना बहाया है. भारतीय टीम इस बार चैंपियनशिप को हर हाल में जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. भारतीय कप्तान सविता पूनिया ने कहा है कि टीम 2016 का इतिहास दोहराएगी. उन्होंने यह भी कहा कि हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं. कप्तान ने कहा कि होम ग्राउंड होने की वजह से हमें मोरल सपोर्ट मिलेगा, जो हमारे लिए काफी बेहतर साबित होगी.
वहीं वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 को लेकर रांची पूरी तरह से तैयार है. सुरक्षा से लेकर अन्य सारी व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. रांची के मोरहाबादी मैदान को पूरी तरह से बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है. दर्शक बिना टिकट के ही मैच का लुत्फ ले सकेंगे. ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किए गए हैं.