मुजफ्फरपुरःनारी शक्ति वंदन अधिनियम यानी महिला आरक्षण बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दे दी है. अब यह अधिनियम कानून बन गया है. लेकिन इस पर सियासी हंगामा जारी है. आरजेडी के महासचिव और वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षणपर अजीबोगरीब बयान दिया है. बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 'बॉब कट और लिपस्टिक वाली महिलाएं अब आगे आ जाएंगी.' सिद्दीकी के इस बयान के बाद बिहार में सियासी बवाल मच गया है.
RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का विवादित बयान : अब्दुल बारी सिद्दीकी शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने पिछड़ी और अत्यंत पिछड़ी महिलाओं को भी आरक्षण देने की मांग की. इसी दौरान उन्होंने ये भी कहा कि ''अगर संसद में बॉब कट और लिपस्टिक पाउडर वाली महिलाएं आ जाएंगी तो आपकी महिलाओं को कुछ हुकूक नहीं मिलेंगे. अगर देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें. अत्यंत पिछड़ा का भी कोटा तय हो.''
विवाद बढ़ने पर सिद्दीकी की सफाई: हालांकिअपने कथित बयान पर राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सफाई देते हुए कहा, 'RJD के अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ की एक रैली थी, उसमें गांव की सैकड़ों महिलाएं आईं थीं. हमने उन्हें समझाने के लिए इस भाषा का इस्तेमाल किया था. हमारा मकसद किसी को आहत करने का नहीं था. अगर कोई हमारी भाषा से आहत हुआ है तो हम खेद व्यक्त करते हैं.'
राष्ट्रपति से मंजूरी.. कानून बना महिला आरक्षण बिल :आपको बता दें कि महिला 33 फीसदी महिला आरक्षण बिल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी मिल गई है. महिला आरक्षण बिल संसद से पास होने के बाद अब कानून बन गया है, लेकिन इस मुद्दे पर आपत्तिजनक बयानों का सिलसिला जारी है. महिला आरक्षण पर तमाम राजनीतिक पार्टियों के अपने-अपने बयान और प्रतिक्रियाएं हैं. कई पार्टियां इस आरक्षण में पिछड़ी महिलाओं के लिए कोटा रिजर्व करने की मांग कर रही हैं. इसी बीच आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण को लेकर बेतुका बयान दे दिया है. जिसे लेकर अब सियासी बवाल मचा है.
सिद्दीकी पहले भी दे चुके है विवादित बयान : RJD नेता नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके है. 22 दिसंबर 2022 को उन्होंने कहा था कि ''देश में वे खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं, इसलिए अपने बच्चों को विदेश में नागरिकता हासिल कर वहीं रहने की सलाह दी है.'' जिसके बाद बीजेपी ने उनके इस बयान को देश विरोधी करार दिया और उन्हें (अब्दुल बारी सिद्दीकी) पाकिस्तान जाने की सलाह दी थी.