ग्वालियर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को ग्वालियर-झांसी रेल खंड के बीच बुंदेलखंड एक्सप्रेस के डिपार्चर और अराइवल को पूरे महिला स्टॉफ द्वारा संचालित किया जाएगा. इसमें लोको पायलट से लेकर महिला सुरक्षाकर्मी, महिला पुलिस और महिला गार्ड ही तैनात रहेंगी.
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को झांसी से ग्वालियर पहुंचने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस को लेकर महिला कर्मचारियों की टीम ग्वालियर पहुंचेगी. वहीं ग्वालियर से रात को रवाना होने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस को भी महिला स्टॉफ द्वारा ही संचालित किया जाएगा.