दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर के लाल चौक पर 30 साल में पहली बार महिलाओं की भी ली गई तलाशी

कश्मीर में आम नागरिकों की हत्याओं के मद्देनजर पिछले 30 वर्षों में पहली बार सीआरपीएफ की महिला कर्मियों ने शहर के लाल चौक इलाके में महिलाओं की तलाशी ली.

Women
Women

By

Published : Oct 18, 2021, 8:27 PM IST

श्रीनगर :केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की महिला कर्मियों ने शहर के लाल चौक इलाके से गुजरने वाली महिलाओं के बैग की जांच की. आम तौर पर महिलाओं ने इसका विरोध नहीं किया लेकिन कुछ महिलाओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जांच सार्वजनिक रूप से नहीं की जानी चाहिए थी.

फरीदा नाम की एक महिला ने कहा कि महिलाओं के पास कई ऐसी चीजें होती हैं, जो निजी होती हैं. सीआरपीएफ की महिलाओं को जांच के लिए एक अस्थायी स्थान बनाना चाहिए था ताकि गोपनीयता बनी रहे. उन्होंने कहा कि उन्हें तलाशी को लेकर नहीं बल्कि जांच के तरीके को लेकर समस्या है.

यह भी पढ़ें-सुरक्षा रणनीति, आतंकवाद व पुलिस मामलों की समीक्षा के लिए डीजीपी-आईजीपी की बैठक

इससे पहले कश्मीर में महिलाओं की तलाशी नहीं ली गई थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों में गैर-स्थानीय मजदूरों को निशाना बनाते हुए की गई हत्याओं के बाद इसे शुरू किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details