दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Women U19 T20 World Cup 2023 : पार्श्वी चोपड़ा के घर पर जश्न, पिता बोले- ऐतिहासिक जीत - अंडर 19 वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023

Women U19 T20 World Cup 2023: रविवार को भारत ने अंडर 19 वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में इंग्लैंड को हरा दिया. जीत के बाद उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रहने वाली क्रिकेटर पार्श्वी चोपड़ा के पिता गौरव चोपड़ा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जीत थी. महिला टीम ने पूरे देश को गौरवान्वित किया और मुझे खुशी है कि मेरी बेटी उस टीम और इसकी सफलता की कहानी का हिस्सा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 30, 2023, 10:25 AM IST

क्रिकेटर पार्श्वी चोपड़ा के पिता गौरव चोपड़ा ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक जीत थी

बुलंदशहर: स्पिनर खिलाड़ी पार्श्वी चोपड़ा के परिवार में भी जश्न का माहौल नजर आया. भारत ने अंडर 19 वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था. अंडर 19 वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 (Women U19 T20 World Cup 2023) में भारत की जीत और उनकी बेटी के प्रदर्शन पर बुलंदशहर में क्रिकेटर पार्श्वी चोपड़ा के पिता गौरव चोपड़ा ने कहा कि सभी का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा. यह एक ऐतिहासिक जीत थी. महिला टीम ने पूरे देश को गौरवान्वित किया और मुझे खुशी है कि मेरी बेटी उस टीम और इसकी सफलता की कहानी का हिस्सा है.

क्रिकेट हमारे खून में है:गौरव चोपड़ा ने कहा कि क्रिकेट हमारे खून में है. उन्होंने कहा कि पार्श्वी चोपड़ा के दादा जोनल के लिए खेल चुके हैं, जबकि मैं और मेरा भाई यानी पार्श्वि के चाचा क्लब क्रिकेट खेल चुके हैं. इस दौरान पार्श्वि की मां शीतल चोपड़ा ने बताया कि ये हमारे परिवार के लिए भावुक पल है, मगर ना सिर्फ हमें बल्कि पूरे देश को यकीन था कि वर्ल्डकप भारत की झोली में ही आएगा.

दादा परशुराम चोपड़ा हुए भावुक:भारत की जीत पर क्रिकेटर पार्श्वी चोपड़ा के दादा परशुराम चोपड़ा भावुक नजर आये. उन्होंने कहा कि पार्श्वि हमारे खानदान की इकलौती बेटी है, मैं उसके जन्म से ही जानता था कि जो मैं और मेरे बेटे नहीं कर पाए, वह एक दिन मेरी पोती ने कर दिखाया.

महिला अंडर-19 फाइनल में भी हमारी बच्चियों ने ही जीत हासिल करके देश का गौरव बढ़ाया है. बता दें कि रविवार को भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने वर्ल्डकप पर कब्जा कर लिया. भारतीय टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीता. यह भारत की ऐतिहासिक जीत है. बता दें कि पार्श्वि चोपड़ा ने इस मैच में 4 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 13 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे.

ये भी पढ़ें- Women U19 T20 World Cup 2023: फिरोजाबाद की सोनम यादव ने दिखाया जलवा, जिले में जश्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details