दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Central Jail Ambikapur: केंद्रीय जेल अम्बिकापुर में महिला स्टाफ पर आरोप, महिला बंदियों का बनाती हैं अश्लील वीडियो - जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्रिय

Central Jail Ambikapur केंद्रीय जेल अम्बिकापुर में महिला स्टाफ पर आरोप लगा है कि वे महिला बंदियों का अश्लील वीडियो बनाती हैं. मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ महिला आयोग से की गई है. इसके बाद जेल प्रशासन ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Central Jail Ambikapur
केंद्रीय जेल अम्बिकापुर

By

Published : Jun 24, 2023, 8:49 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 6:25 AM IST

जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्रिय

अम्बिकापुर:केंद्रीय जेल अम्बिकापुर में महिला बंदियों से अश्लील हरकत की शिकायत राज्य महिला आयोग से की गई है. आरोप है कि जेल में महिला बंदियों के कपड़े उतरवाकर वीडियो बनवाए गए हैं. जेल में बंद महिला के परिजन ने इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ महिला आयोग से की है. आरोप ये भी है कि प्रहरी और जेलर कैदियों से पैसे मांगती हैं. मामले में जेल प्रबंधन जांच की बात कह रहे हैं. हालांकि अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि शिकायतकर्ता कौन है?

महिला आयोग से शिकायत:महिला आयोग को दिए गए शिकायत पत्र में बताया गया है कि आवेदक कि मौसी पिछले 6 माह से केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में बंद है. आवेदक और उसका पूरा परिवार जेल के नियमानुसार समय-समय पर अपनी मौसी से मिलने आते हैं. आवेदक की मौसी ने आवेदक के माता-पिता को जेल में मुलाकात के दौरान बताया कि जेल के दो महिला स्टाफ, एक महिला जेलर और एक महिला मुख्य प्रहरी को हर महीने समय-समय पर पैसा देना होगा, नहीं तो जेल में सजा काटनी मुश्किल हो जाएगी.

Bilaspur Crime News: जांजगीर चांपा के व्यवसायी की जेल में मौत, परिजनों ने की जांच की मांग
Bilaspur Central Jail prisoner died: बिलासपुर में कैदी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने जेल प्रबंधन पर उठाए सवाल
Gang War In Bilaspur: बिलासपुर सेंट्रल जेल में गैंगवार, हिस्ट्रीशीटर गंभीर घायल

बनाया जाता है अश्लील वीडियो: शिकायत के अनुसार दोनों महिला बहुत ही खतरनाक है. कोई महिला बंदी अगर दोनों की बात नहीं मानती, तो ये दोनों महिला उस महिला बंदी के कपड़े उतरवाकर उसके साथ अमानवीय और अश्लील हरकत करती हैं. साथ ही उनके साथ मारपीट भी करती हैं. जेलर पूरे क्रियाकलाप का अपने मोबाइल से वीडियो बनाती हैं और धमकी देती है कि यह वीडियो मैं तुम्हारे विरोधी पार्टी को दिखा दूंगी. ऐसा मेरे साथ न हो इसलिए हमें जेलर मैडम की बात माननी होगी. उन्हें समय-समय पर पैसा भेजते रहना होगा. तभी हम जेल में शांति से रह पायेंगे और खाना भी ठीक-ठाक मिल पाएगा.

शिकायत कई उच्च कार्यालयों में की गई है. शिकायतकर्ता कौन है? इसका अब तक कोई पता नहीं लग पाया है.जांच का निर्देश दे दिया गया है. जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. -योगेश सिंह क्षत्रिय, जेल अधीक्षक

जेल अधीक्षक ने जांच का दिया आश्वासन:शिकायत की पुष्टि जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्रिय ने कर दी है. हालांकि अब तक ये नहीं पता चल पाया है कि शिकायत किसने की है? बताया जा रहा है कि सभी उच्च कार्यालयों में ये शिकायत की गई है. शिकायत की जांच के लिए निर्देश दे दिया गया है. जल्द ही जांच पूरी होने पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 25, 2023, 6:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details