श्रीनगर :सेना ने जम्मू कश्मीर के गांदरबल (Ganderbal) जिले में स्थानीय लोगों और बलों के बीच की खाई को पाटने के लिए शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर महिला सुरक्षाकर्मियों (women soldiers) को तैनात किया. सेना द्वारा असम राइफल्स (Assam Rifles) की महिला सुरक्षाकर्मियों को जिले में तैनात किया गया है.
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले (Kupwara district ) के बाद यह पहला मौका है जब सेना ने असम राइफल महिला सैनिकों को तैनात किया है. इससे पहले कुपवाड़ा में महिलाओं द्वारा नार्को की घुसपैठ और हथियारों की तस्करी (narco and arms smuggling ) को रोकने के लिए महिला जवानों को तैनात किया गया था.
इन महिला सैनिकों को अगस्त 2020 में कुपवाड़ा में तैनात किया गया था, ताकि एक जगह से दूसरे जगह हथियार पहुंचाने के लिए आतंकिवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली महिलाओं पर नियंत्रण पाया जा सके.
इस संबंध में गांदरबल में ड्यूटी पर तैनात 34 असम राइफल्स की महिला जवानों ने कहा कि हमें लोगों और सेना के बीच दूरियों को खत्म करने के लिए जिले की विभिन्न चेक पोस्ट (check posts) पर तैनात किया गया है.