Mallikarjun Kharge Attacks BJP In Chhattisgarh: बलौदाबाजार में बीजेपी पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, ''महिला आरक्षण बिल जुमला है, 2024 में बीजेपी को सबक सिखाएं''
Mallikarjun Kharge Attacks BJP In Chhattisgarh बलौदाबाजार में मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि बीजेपी जुमले की सरकार है. 2 करोड़ नौकरी, 15 लाख की तरह महिला आरक्षण भी जुमला है. उन्होंने जनता से 2024 में बीजेपी सरकार को सबक सिखाने की अपील की.chhattisgarh election 2024
बलौदाबाजार:कृषक सह सम्मेलन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र की मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए. खड़गे ने कहा कि केंद्र ने मजदूरों, किसानों के कानून को कमजोर किया. सिर्फ अमीरों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं. महिला आरक्षण बिल को भी खड़गे ने पीएम मोदी का जुमला बताया.
कांग्रेस जब आरक्षण लाई तो बीजेपी ने विरोध किया:खड़गे ने कहा, महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण नया नहीं है, राजीव गांधी ने अमेंडमेंट लाकर पंचायत में महिलाओं को आरक्षण दिया था. यह काम राजीव गांधी पहले ही कर चुके हैं. कांग्रेस जब महिला आरक्षण बिल लेकर आई तो बीजपी ने विरोध किया. आज बीजेपी श्रेय ले रही है. जब जनगणना होगी, डिलिमेटशन होगा यानी 2034 में यह लागू होगा. मोदी महिलाओं को आरक्षण आज नहीं दे रहे हैं. खड़गे ने यह भी कहा कि बीजेपी के पास इच्छाशक्ति होती तो आज ही आरक्षण दे सकते थे. लेकिन उनको सिर्फ लोगों को बताना है, काम नहीं करना है. लोगों को सिर्फ भ्रमित किया जा रहा है.
2034 में ना हम रहेंगे ना मोदी रहेंगे: खड़गे ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार जुमले की सरकार है. 2 करोड़ हर साल देने की बात मोदी जी ने कही थी, 15 लाख रुपये देने की बात की थी. किसानों को दोगुनी आमदनी देने वाले थे लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. इसी तरह महिला आरक्षण भी केंद्र का जुमला है.
मोदी जी महिलाओं को आरक्षण न आज देंगे, न 2024 में देंगे और न ही 2029 में देंगे. वे सालाना 2 करोड़ रोजगार, हर खाते में 15 लाख रुपए, किसानों की दोगुनी आय जैसे जुमले पहले ही दे चुके हैं. जब ये सारी बातें जुमला हो सकती हैं, तो महिला आरक्षण भी एक जुमला ही है-मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष
देश में बढ़ रही गरीब अमीर की खाई: गरीब की मदद करने वालों को हमेशा याद रखा जाता है. खड़गे ने शेयर सुनाते हुए कहा- इतिहास में सम्मान वही पाते हैं जो गरीबों के लिए लड़ते हैं. इतिहास उन्हें माफ नहीं करता जो गरीबों से लड़ते हैं.खड़गे ने कहा 5 परसेंट लोगों के पास इस देश की 62 परसेंट संपत्ति है. 50 परसेंट लोगों के पास सिर्फ 3 परसेंट संपत्ति है. गरीब अमीर की खाई बढ़ती जा रही है.