नई दिल्ली: नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल ने संसद के पहले दिन केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा में पेश किया. जिसे मोदी सरकार का एक ऐतिहासिक कदम बताया जा रहा है. ज्यादातर महिला सांसदों ने इस बिल का स्वागत किया है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इस बिल पर खास बातचीत के दौरान कहा कि नए बिल को लाने के लिए वो प्रधानमंत्री का अभिनंदन करती हैं.
Women Reservation Bill: नरेंद्र मोदी सरकार में हो रहा है महिलाओं का सशक्तिकरण- केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री - नरेंद्र मोदी सरकार
देश की नई संसद में पहले ही दिन एक ऐतिहासिक विधेयक नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल पेश किया गया है. इस बिल को नरेंद्र मोदी सरकार की एक बड़ी सफलता बताई जा रही है. इसे लेकर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से बात की.
Published : Sep 19, 2023, 10:56 PM IST
|Updated : Sep 20, 2023, 9:02 AM IST
उन्होंने कहा कि यदि देखा जाए तो 2014 से ही जब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, महिलाओं के सशक्तिकरण के क्षेत्र में काफी बढ़ावा मिला है. आज यदि देखा जाए तो हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़ी हैं. कांग्रेस के क्रेडिट लेने के सवाल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आगे जब ये शुरुआत हुई थी, महिलाओं से संबंधित योजनाएं चाहे, वो उज्जवला योजना हो या जनधन विपक्षी मजाक उड़ाया करते थे, लेकिन आज उन्हीं योजनाओं को लेकर महिलाएं शसक्त हो रही हैं.
जहां तक कांग्रेस पार्टी के क्रेडिट लेने की बात है, यदि उनकी नीयत होती तो उन्हें काफी समय मिला था. तब ये लागू हो जाता, मगर वो करना ही नहीं चाहते थे. इसलिए सिर्फ बहाने बनाते रहे. आज देश का स्वर्णिम समय चल रहा है और देश आगे बढ़ रहा है. जहां तक बात आरक्षण के अंदर आरक्षण की है, तो ये समय आज देश की सभी महिलाओं के गर्व करने का है. यदि प्रधानमंत्री ये बिल लेकर आए हैं तो महिलाओं की समृद्धि और विकास ही होगा.