दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

BJP Mahila Morcha thank PM Modi: भाजपा कार्यालय में हुआ पीएम का स्वागत, बोले- महिला आरक्षण बिल की राह में कई बाधाएं थीं - दिल्ली समाचार

राज्यसभा में 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' (महिला आरक्षण विधेयक) पारित होने के बाद, राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा महिला मोर्चा शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में जश्न के माहौल में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए तैयार है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 10:35 AM IST

Updated : Sep 22, 2023, 12:14 PM IST

महिला आरक्षण बिल पर पीएम मोदी: भारत निर्माण की तरफ बहुत बड़ा और मजबूत कदम है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज राष्ट्रीय राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में जोरदार स्वागत हुआ. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज देश की सभी महिलाओं को बधाई देता हूं. कल और परसों हम एक नया इतिहास बनते हुए देखे. ये हमारा सौभाग्य है कि करोड़ों लोगों ने हमें वो इतिहास रचने का मौका दिया.

भाजपा कार्यालय में हुआ पीएम का स्वागत

महिला आरक्षण बिल पर पीएम मोदी ने कहा कि इस महिला आरक्षण बिल की राह में कई बाधाएं थीं. लेकिन जब इरादे नेक हों और प्रयासों में पारदर्शिता हो तो हम सभी बाधाओं को पार करते हुए परिणाम देखते हैं. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस बिल को संसद में इतना समर्थन मिला. मैं इसके लिए सभी राजनीतिक दलों और सांसदों को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि जब देश में पूर्ण बहुमत की सरकार आई, तब इतना बड़ा काम पूरा हो सका... हमने महिला आरक्षण के सामने किसी के स्वार्थ को दीवार नहीं बनने दिया.

महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिलने के बाद BJP मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि इससे पहले जब भी ये बिल संसद के सामने आया तो सिर्फ लीपापोती ही की गई, कभी ठोस प्रयास नहीं किए गए...लोगों ने बिल के लिए वोट तो किया लेकिन कुछ लोगों को ये बात नागवार गुजरी कि 'नारी शक्ति वंदन' शब्द क्यों लाया गया है. क्या देश की महिलाओं को सलाम नहीं किया जाना चाहिए?...क्या पुरुषों और हमारी राजनीतिक विचारधारा में इतना अहंकार होना चाहिए कि हम 'नारी शक्ति वंदन' पर नाखुश हों? अब, जब स्थिर सरकार है, तो विधेयक एक वास्तविकता है..."

जेपी नड्डा पहुंचे भाजपा कार्यालय.

संसद के दोनों सदनों में 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' (महिला आरक्षण विधेयक) पारित होने के एक दिन बाद, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में महिला पार्टी कार्यकर्ताओं (महिला मोर्चा सदस्यों) और नेताओं द्वारा पीएम का स्वागत किया. महिला आरक्षण विधेयक ने राज्यसभा में अपनी अंतिम विधायी बाधा को पार कर लिया. जो लोकसभा के साथ-साथ राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की गारंटी देता है.

महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी दफ्तर के बाहर जश्न मनाया. एक महिला ने कहा कि विधेयक का 27 साल से इंतजार था. एक ऐतिहासिक युग की शुरुआत हुई है. यह विधेयक एक स्वर्ण युग में पारित हुआ. यह महिलाओं के लिए एक बड़ा दिन है. महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने के बाद जश्न जारी रहने के दौरान कई कलाकारों ने भाजपा मुख्यालय के बाहर संगीत वाद्ययंत्र बजाया.

लोकसभा में मंजूरी मिलने के एक दिन बाद, उच्च सदन ने गुरुवार को महिला आरक्षण विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया. नारी शक्ति वंदन अधिनियम को 214 सदस्यों ने समर्थन में मतदान किया और किसी ने भी विरोध में मतदान नहीं किया. विधेयक पारित होने के बाद संसद के दोनों सदनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें

इससे पहले भाजपा महिला मोर्चा की दिल्ली इकाई ने बुधवार को लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसदों को धन्यवाद दिया. संगठन की दिल्ली इकाई की प्रमुख ऋचा पांडे ने कहा कि महिला मोर्चा की नेता और कार्यकर्ता रेल भवन और संसद भवन के आसपास के 15 अन्य स्थानों पर एकत्र हुईं और देश की महिलाओं की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करने के लिए आभार व्यक्त किया.

Last Updated : Sep 22, 2023, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details