दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

International Women's Day: बिहार में महिला रेलकर्मियों को मिली कमान, छपरा-सिवान पैसेंजर ट्रेन के संचालन की संभाली जिम्मेदारी - छपरा में महिला रेलकर्मियों को ट्रेन की कमान

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. देशभर में महिलाओं के अधिकार और सम्मान के लिए आयोजन हो रहे हैं. इस मौके पर बिहार के छपरा में महिला रेलकर्मियों को ट्रेन संचालन की जिम्मेदारी दी गई है. इन रेलकर्मियों ने छपरा से चलकर सिवान जाने वाली पैसेंजर ट्रेन (05145) का सफल परिचालन किया.

छपरा में महिला रेलकर्मियों को ट्रेन की कमान
छपरा में महिला रेलकर्मियों को ट्रेन की कमान

By

Published : Mar 8, 2023, 9:46 AM IST

छपरा में महिला रेलकर्मियों को ट्रेन की कमान

छपरा:अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस(International Womens Day 2023) पर बिहार के छपरा जंक्शन का नजारा बदला-बदला सा दिखा. यहां अक्सर पुरुष रेलकर्मियों के नेतृत्व में चलने वाली ट्रेन का संचालन महिलाओं ने किया. महिला रेलकर्मियों ने छपरा से चलकर सिवान जाने वाली पैसेंजर ट्रेन (05145) का परिचालन किया. ट्रेन खुलने से पहले छपरा जंक्शन के स्टेशन मैनेजर विनय कुमार ने सभी महिला रेल कमर्चारियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. इस दौरान न केवल महिला रेलकर्मी बल्कि वहां मौजूद यात्री भी काफी खुश दिखे.

ये भी पढ़ें: International Women's Day 2023: खुद से ट्रैक्टर चलाकर खेत जोतती हैं जैबुनिशा, सैकड़ों महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर

महिला रेलकर्मियों ने ट्रेन संचालन की कमान संभाली:सुबह ठीक 6 बजकर 20 मिनट पर जैसे ही ट्रेन का सिग्नल हुआ, लोको पायलट श्वेता कुमारी ने गार्ड (ट्रेन मैनेजर) सोनाली से ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी. जिसके बाद गार्ड सोनाली ने वॉकी-टॉकी से ट्रेन चलाने की इजाजत दी और हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. अभी ट्रेन कुछ ही दूर आगे बढ़ी थी कि गार्ड सोनाली कुमारी की नजर पीछे ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ रही कुछ यात्रियों पर पड़ी और उसने लोकों पायलट को ट्रेन रोकने को कहा. ट्रेन रुकने के बाद सभी यात्री उस पर सवार हुए. उसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई.

छपरा जंक्शन पर गजब का माहौल:इस दौरान रेलवे स्टेशन पर काफी गहमा-गहमी का माहौल था और लोग इस पल को देख रहे थे. आपको बता दें कि इस ट्रेन में सुरक्षा की कमान आरपीएफ की कॉन्स्टेबल अनिता कुमारी और शेष मणि में हाथों में रही, जबकी टिकट चेंकिग की जिम्मेदारी महिला टीटीई प्रतिमा कुमारी निभा रहीं थीं. इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक विनय कुमार,समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

"आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. महिलाओं के सम्मान में हर जगह कार्यक्रम हो रहे हैं. हमलोगों ने भी सोचा कि आज ट्रेन के संचालन की पूरी जिम्मेदारी अपनी महिला साथियों को दी जाए. इसके बाद लोको पायलट श्वेता कुमारी और गार्ड सोनाली कुमारी समेत अन्य महिला रेलकर्मियों को कमान सौंपी गई है. हमें पूरा विश्वास है कि ये लोग सफलता पूर्वक ट्रेन को गंतव्य स्थान तक लेकर जाएंगी"- विनय कुमार, स्टेशन प्रबंधक, छपरा जंक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details