नासिक : महाराष्ट्र में बांधों का जिला कहे जाने वाले नासिक में गर्मी का मौसम शुरू होते ही ग्रामीणों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण ग्रामीण इलाकों में पीने का पानी पकड़ने के लिए महिलाओं को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ रही है. त्र्यंबकेश्वर क्षेत्र के मेटघर गांव से विचलित करने वाला दृश्य सामने आया है. यहां महिलाओं को पानी का घड़ा भरने के लिए गहरे कुएं में उतरना पड़ रहा है.
भीषण गर्मी में नासिक के ग्रामीण इलाकों में पानी की भीषण किल्लत की समस्या खड़ी हो गई है. यह समस्या जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में है. त्र्यंबकेश्वर के मेटघर गांव में पानी के लिए महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महिलाएं जान जोखिम में डालकर पानी के लिए गहरे कुएं में उतरी हैं. कुएं में उतरते समय पैर फिसल जाने पर मौत की आशंका बनी रहती है.