हल्द्वानीःएक दौर ऐसा भी था, जब रामलीला के मंचन में पुरुष कलाकारों का ही वर्चस्व रहता था. पुरुष ही सीता, मंदोदरी, कैकई समेत अन्य महिलाओं के पात्र निभाते थे, लेकिन उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक ऐसा रामलीला का मंचन हो रहा है, जहां महिलाओं ने इस परंपरा को तोड़ा है. यहां रामलीला में सभी पात्र महिलाएं ही निभा रही हैं. भगवान राम, लक्ष्मण और सीता समेत अन्य किरदार में महिलाएं नजर आ रही हैं. उनके किरदार को लोग खूब सराह भी रहे हैं.
दरअसल, हल्द्वानी में महिला रामलीला का मंचन बीती 2 अप्रैल से हो रहा है, जो आगामी 11 अप्रैल तक चलेगी. इस महिला रामलीला की खास बात ये है कि 10 साल से लेकर 70 साल तक की महिलाएं रामलीला का मंचन कर रही हैं. इसके लिए करीब 60 महिलाओं ने एक महीने तक रिहर्सल की. साथ ही गायन, श्रृंगार आदि के जरिए विभिन्न किरदारों में जान डालने की कोशिश की. आखिरकार रिहर्सल का वही हिस्सा असल में स्टेज पर उतर आया है. पहले दिन से ही हर किरदार को महिलाएं बखूबी मंचन कर रही हैं.
महिलाएं निभा रही बखूबी अपना किरदारःमहिला रामलीला के आयोजकों का कहना है कि उनका प्रयास था कि महिलाएं भी मंचन में आगे आएं. इसके लिए उन्होंने महिलाओं की प्रतिभा को तराशने का काम किया और अब रामलीला का मंचन चल रहा है. जिसमें महिलाएं बखूबी अपना किरदार निभा रही हैं. वहीं, रामलीला में अलग-अलग किरदार निभा रही महिला पात्रों का कहना है कि इस रामलीला का मकसद महिलाओं को एक नया मंच देना है. ताकि, वो भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में रामलीला शुरू, हर किरदार निभा रहीं महिलाएं, देखिए वीडियो