रायपुर :देश का सबसे मशहूर पर्यटन स्थल गोवा इन दिनों चर्चा में है. दिन रात पर्यटकों की आवाजाही इस शहर को गुलजार बनाती है. दो नाबालिग लड़कियों से रेप के बाद यहां के सीएम के बयान का देश में चौतरफा विरोध हो रहा है. छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने भी गोवा सीएम के बयान पर नाराजगी जाहिर की है.
गोवा में हाल ही में समुद्र तट पर दो नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सीएम प्रमोद सावंत के बयान को लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने कामकाजी महिलाओं और भाजपा- कांग्रेस के पदाधिकारी के साथ ही सोशल वर्कर से भी बात की है. उन्होंने कहा है कि इस तरह की घटना शर्मनाक है और सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ सकती. महिलाओं ने ऐसी घटनाओं के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के द्वारा दिए गए बयान को लेकर कामकाजी महिलाओं ने भी सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि अगर घर की बेटियां घर से बाहर जाती है, तो मां बाप की भी जिम्मेदारी है कि उनकी बेटी कहां जा रही है. लेकिन सरकार और पुलिस को भी इसके लिए कड़े कदम उठाना चाहिए. जिससे इस तरह की घटना पर रोक लग सके और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी सरकार को गंभीर होने की जरूरत है.
दो नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक गैंगरेप की घटना पर भाजपा नेत्री का कहना है कि पहली जिम्मेदारी पैरेंट्स की है कि उनकी बेटियां घर से बाहर कहां जा रही हैं, और क्यों जा रही है. भाजपा नेत्री ने यह भी स्वीकार किया है कि इसके लिए शासन प्रशासन भी जवाबदेह है लेकिन पहली प्राथमिकता पैरेंट्स की है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मुख्यमंत्री के बयान से अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मुख्यमंत्री ने लोगों से माफी भी मांगी है.