सरगुज़ा : सरगुजा में निर्भया गैंगरेप कांड जैसी घटना (nirbhaya gang rape case in surguja) सामने आई है. यहां सरगुजा के जंगल में एक युवती के साथ चार लोगों ने गैंगरेप किया है. जंगल में सूनेपन का फायदा उठाकर एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं युवती के साथी के साथ मारपीट भी की गई. बड़ी बात यह है की युवती के साथ बारी-बारी से चार (Four people gang raped the girl in surguja) लोगों ने रेप किया और इन तीनों में से एक नाबालिग था जिसने युवती के साथ दुष्कर्म किया.
गैंगरेप से सरगुजा में मचा हड़कंप:हालांकि इस घटना में पुलिस ने बहुत जल्द ही मामला सुलझा लिया और 2 घंटे में आरोपियों को पकड़ने में सफल रही. घटना की सूचना पर एसपी सरगुजा ने संज्ञान लेते हुए घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला और अधिकारियों के साथ महिला पुलिसकर्मी को भेजा. पुलिस टीम के पहुंचते ही, पीड़िता और उसके मित्र ने घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी. उसके आधार पर पुलिस ने आस पास के गांव में जांच तेज कर दी.
आस पास के गांव में सरगुजा पुलिस ने दी दबिश:सरगुजा पुलिस ने आस पास के गांवों में दबिश दी. पुलिस ने अलग-अलग व्यक्तियों से पूछताछ की. जिसमें एक संदेही पुलिस को देखकर घबराने लगा. पीड़िता ने उसकी पहचान की. उसके बाद पुलिस ने अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. गैंगरेप कांड के सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी है.
छत्तीसगढ़ के सरगुजा में निर्भया कांड से हड़कंप ! - छत्तीसगढ़ के सरगुजा में निर्भया कांड से हड़कंप
सरगुजा में निर्भया गैंगरेप कांड जैसी (nirbhaya gang rape case in surguja forest) घटना घटी है. सरगुजा के जंगल में एक युवती के साथ चार लोगों ने गैंगरेप किया. उसके साथ मारपीट की और उसके साथी को भी बुरी तरह पीटा. इस गैंगरेप कांड में एक आरोपी नाबालिग है. सरगुजा पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
ये भी पढ़ें:सरगुजा में शिक्षक छात्राओं को देता था रेप की धमकी, दिखाता था अश्लील फोटो, हुआ निलंबित
चारों ने बारी-बारी से किया रेप, महिला के मित्र को भी पीटा:मुख्य आरोपी भोला उर्फ संतोष यादव ने पुलिस पूछताछ में बताया कि"घटना 20 मई की शाम 8 बजे के करीब की है. पीड़िता अपने मित्र के साथ टेकरी पर थी. उसे देखने के बाद भोला अपने अन्य तीन साथियों अभिषेक यादव, नागेन्द्र यादव एवं एक नाबालिग के साथ टेकरी पर पहुंच गए. वहां से सभी आरोपी युवती को जबरदस्ती पास के एक परसा पेड़ के पास ले आए और उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इस बीच पीड़िता के मित्र को उसके अन्य साथी अलग रखे थे और मारपीट कर रहे थे. यहां पर चारों आरोपियों ने बारी-बारी से पीड़िता के साथ गैंगरेप किया. उसके बाद पीड़िता के बैग में रखे रुपये लेकर फरार हो गए.
पुलिस ने दो घंटे में आरोपियों को पकड़ा:पुलिस को जैसे इस वारदात की सूचना मिली पुलिस ने टीम बनाकर जांच किया और आरोपियों को महज 2 घंटे में गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए सभी आरोपियों में तीन युवक हैं. जबकि एक आरोपी नाबालिग है.
TAGGED:
Women not safe in Surguja