दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Uttarakhand Wedding Rule: बारात में नहीं जा सकेंगी यहां की महिलाएं, शादी में शराब परोसने पर 55 हजार का जुर्माना - उत्तराखंड में बारात में महिलाओं के जाने पर रोक

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के सीमांत गांवों में शादी समारोह को लेकर फैसला लिया गया है. इसके तहत नाबी, गुंजी, नपलच्यु, रोंगकोंग और कुटी ग्राम पंचायतों में शादी समारोह आदि में शराब नहीं पिलाई जाएगी. इसके अलावा महिलाएं बारात में भी नहीं जा सकेंगी. जो भी नियम का उल्लंघन करेगा, उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा.

Pithoragarh Wedding Rule
शादी समारोह को लेकर ऐतिहासिक फैसला

By

Published : Mar 14, 2023, 6:44 PM IST

पिथौरागढ़ःसीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्र में बसे ग्राम पंचायतों की अहम बैठक हुई. जिसमें शादी समारोह में आयोजित होने वाले 17 कार्यक्रमों पर प्रस्ताव पारित किया गया. इसके तहत शादी समेत अन्य समारोह में शराब नहीं परोसी जाएगी. अगर कोई ऐसा करता है तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा. साथ ही 55000 हजार रुपए जुर्माना के तौर पर देना होगा. इसके अलावा बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है कि शादी समारोह में महिलाएं बारात में नहीं जाएंगी.

पुरानी परंपरा को जीवंत रखने की कवायदःदरअसल, पिथौरागढ़ के हिमालय क्षेत्र में बसे दूरस्थ नाबी, गुंजी, नपलच्यु, रोंगकोंग और कुटी ग्राम पंचायतों की एक अहम बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से 17 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है. व्यास ऋषि मेला समिति के संरक्षक मदन नबियाल ने बनाया कि उच्च हिमालय क्षेत्र की अपनी पुरानी परंपरा हैं. जिसे जीवित रखना जरूरी है. ऐसे में ग्रामीणों ने शादियों में स्थानीय परंपरा के स्थान पर बाहरी परंपराओं का समावेश को खत्म करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में शराब मुक्त शादी करने पर मिलेगा सम्मान, कई परिवार कर चुके पहल

बारात में नहीं जाएंगी महिलाएं, शाम 5 बजे से पहले विदा होगी दुल्हनःबकायदा इसके लिए 5 ग्राम पंचायतों की ओर से सर्वसम्मति से बैठक में 17 प्रस्ताव पास किए गए हैं. जिसके तहत गांवों में होने वाली शादियों में अब महिला बाराती नजर नहीं आएंगी. बारात दुल्हन के घर से बारात शाम पांच बजे से पहले विदा हो जाएगी. बारात जाने वाले सभी बारातियों को पगड़ी पहनना अनिवार्य होगा.

नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने के साथ किया जाएगा सामाजिक बहिष्कारःवहीं, बैठक में समिति के सदस्यों ने कहा कि अपनी परंपराओं को जीवित रखने के लिए विवाह के वर्तमान नियमों में बदलाव कर नई नियमावली बनाई गई है. उन्होंने ये भी कहा कि जुर्माना वसूलने वालों के साथ अभद्रता करने पर उस परिवार को पांच ग्राम पंचायत और व्यास ऋषि मेला समिति की ओर से सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा.

एक अप्रैल से लागू होगा नियमःयह नियम एक अप्रैल से लागू हो जाएंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि बारात में महिलाओं के जाने पर साढ़े पांच हजार का जुर्माना लगाया जाएगा. साथ ही जुर्माना वसूलने की जिम्मेदारी ग्राम सभा, युवक, युवती महिला मंगल दलों, सरपंच और समाज सेवकों की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details