दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Molestation in Juhu: अमिताभ बच्चन के बंगले के पास ऑटो रिक्शा में महिला से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

Accused Arrested in Juhu: जुहू में अमिताभ बच्चन के बंगले के पास ऑटोरिक्शा से जा रही एक महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Women molested near amitabh bachchan bungalow
अमिताभ बच्चन के बंगले के पास ऑटो रिक्शा में महिला से छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 18, 2023, 9:13 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह और सुपरस्टार अभिनेता अमिताभ बच्चन (Shahnshah of Bollywood Amitabh Bachchan) के जुहू स्थित बंगले के पास ट्रैफिक सिग्नल के पास ऑटो रिक्शा में सफर कर रही एक महिला के साथ छेड़छाड़ की गई. इस मामले में जुहू पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस अपराध का पता चलने के बाद आरोपी को 24 घंटे के भीतर जंजीरों से बांध दिया गया.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरविंद वाघेला उम्र 47 वर्ष है के रुप में हुई है. वह एक फेरीवाला है और विलेपार्ले पश्चिम में एक चाली में रहता है. दरअसल, छेड़खानी की घटना 16 फरवरी की रात जुहू थाने में हुई थी. उसके बाद पीड़िता की शिकायत पर रात 10 बजे जुहू थाने में मामला दर्ज किया गया. दोबारा दाखिले के बाद पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर आज दोपहर करीब 1 बजे गिरफ्तार कर लिया है.

जुहू पुलिस के अनुसार, 16 फरवरी को महिला एक ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रही थी ऑटोरिक्शा में महिला के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने छेड़छाड़ की. चूंकि उस समय रात थी जब अपराध किया गया था, बता दें शिकायतकर्ता आरोपी को नहीं जानती थी और आरोपी के बारे में कोई जानकारी भी नहीं थी, इसलिए पुलिस के लिए आरोपी का पता लगाना मुश्किल था, लेकिन आरोपियों को ट्रैक करते हुए पुलिस द्वारा करीब 10-15 निजी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.

सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद:इस अपराध में महिला द्वारा दिये गये अभियुक्त के विवरण के अनुसार एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में अभियुक्त द्वारा वर्णित एक अज्ञात ईशम पुलिस के संज्ञान में आया. शिकायतकर्ता और रिक्शा चालक ने इस आरोपी के बारे में पुष्टि की, लेकिन फिर भी, आरोपी के पहनावे से उसका पता लगाना मुश्किल था. प्राप्त सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच करने पर जानकारी मिली कि आरोपी सेंट जोसेफ चर्च परिसर में फेरी लगाने का काम करता है. पुलिस ने तुरंत सेंट जोसेफ चर्च इलाके में जाकर उसकी सघन तलाशी ली और आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गया. बाद में जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र: बच्ची को कैब से बाहर फेंका, महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details