रांची/सिमडेगा :झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन अपनी आदतों की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार तो उन्होंने झारखंड की जगहंसाई करा दी है. जनाब को सिमडेगा में आयोजित नेशनल जूनियर हॉकी महिला चैंपियनशिप के फाइनल मैच का उद्घाटन करना था. झारखंड और हरियाणा की महिला टीम के बीच मुकाबला होना था. सारी तैयारियां पूरी थी, लेकिन मंत्री जी वक्त पर नहीं पहुंचे. जब उनसे देरी का कारण पूछा गया तो बड़ी सहजता से बोल गए कि नमाज का टाइम था. इसलिए लेट हो गया.
मंत्री जी के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है. लोग कह रहे हैं कि तब तो दूसरे धर्म से जुड़े अधिकारी, पदाधिकारी भी इसी तरह का बहाना बनाने लगेंगे. इस बात की भी चर्चा हो रही है कि दूसरे राज्य के खिलाड़ी क्या सोच रहे होंगे. राष्ट्रीय स्तर के आयोजन को इतने हल्के में कैसे लिया जा सकता है.
जानकारी के मुताबिक 29 अक्टूबर को फाइनल मैच का उद्घाटन अपराह्न 3 बजे सिमडेगा के एस्ट्रोटर्फ मैदान में होना था. मंत्री हफीजुल हसन रांची से खूंटी होते हुए सिमडेगा के लिए रवाना हुए थे. बसिया पहुंचने पर नमाज पढ़ने के लिए रुक गये थे. इसी वजह से विलंब से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. लेकिन लोगों का कहना है कि मंत्री जी ने नमाज का हवाला देकर झारखंड को शर्मिंदा कर दिया है. अगर उनको वक्त पर पहुंचना होता तो समय से पहले अपने आवास से निकले होते.
मंत्री हफीजुल का विवादों से पुराना नाता