दमोह:मध्य प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में अधिकांश ग्रामीणों की आजीविका खेती पर निर्भर हैं, लेकिन इस बार बारिश नहीं होने से जहां धान की फसलें सूख रही हैं वहीं, लोगों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है. इसी सिलसिले में महिलाएं खेर माता मंदिर में माता को गोबर से थोपकर और मिदरिया को मूसर में बांधकर टोटका (Totka) कर रही हैं. इसके साथ-साथ गांव-गांव में अखंड कीर्तन भी किया जा रहा है.
दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक की अमदर ग्राम पंचायत के ग्रामीण अंचल बनिया गांव में तो महिलाओं ने हद ही कर दी. महिलाओं ने गांव की नाबालिग लड़कियों को नग्न कर (Nude Parade for Rain) और मूसल में बांधकर पूरे गांव में घुमाया. उनका कहना है कि ऐसा करने पर बारिश हो जाती है.
महिलाओं ने बताया कि हम लोगों ने खेर माता मंदिर (Kher Mata Mandir) में माता रानी को गाय के गोबर से थोप दिया है, ऐसा हम लोगों का मानना है कि नाबालिग लड़कियों को नग्न कर (Girls Nude Parade) उन्हें मूसल में बांधकर गांव की गलियों से घुमाते हुए खेर माता मंदिर में माता रानी के पास तक ले जाएंगे, इसके बाद गांव के प्रत्येक घर से राशन मांगेंगे, जिसमें आटा, चावल, दाल और नमक रहेगा और माता रानी के मंदिर में जाकर गांव की सभी महिलाएं और पुरुष गक्कड़ बनाकर पूजन के बाद भोजन करेंगे.