नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम के 'विलक्षण' प्रदर्शन के लिए लोग टोक्यो ओलंपिक को याद रखेंगे.
महिला हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की हार के बाद प्रधानमंत्री की यह प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'हॉकी टीमों के विलक्षण प्रदर्शन के लिए लोग टोक्यो ओलंपिक को याद रखेंगे. आज और पूरी प्रतियोगिता के दौरान हमारी महिला हॉकी टीम बहादुरी से खेली और शानदार कौशल दिखाया. अगले मुकाबले और भविष्य के लिए टीम को शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ें - महिला हॉकी में भी टूटा गोल्ड का सपना, अब ब्रॉन्ज के लिए भिड़ेंगी बेटियां