हैदराबाद:टोक्यो ओलंपिक 2020 में इतिहास रचकर सेमीफाइनल तक पहुंची भारतीय टीम कांस्य पदक के मुकाबले में ब्रिटेन से 3-4 से हारकर चौथे स्थान पर रही. आखिरी सीटी बजने के बाद ही भारतीय खिलाड़ी मैदान पर फूट-फूट कर रोने लगी और कोच शोर्ड मारिन तथा टीम के वैज्ञानिक सलाहकर वेन लोम्बार्ड उन्हें संभालते नजर आए.
प्रधानमंत्री मोदी ने कप्तान रानी रामपाल और पूरी टीम से फोन पर कहा, आप सभी लोग बहुत बढ़िया खेले हैं. आपने इतना पसीना बहाया है, पिछले पांच छह साल से. सब कुछ छोड़कर आप इसी में साधना कर रहे थे. आपका पसीना पदक नहीं ला सका, लेकिन आपका पसीना आज देश की करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गया है. उन्होंने आगे कहा, मैं टीम के सभी साथियों को और आपके कोच को बधाई देता हूं, निराश बिल्कुल नहीं होना है.
यह भी पढ़ें:देखें तस्वीरों में...हाथों से ब्रॉन्ज फिसलते ही जब रो पड़ीं भारतीय शेरनियां
उन्होंने यह भी पूछा कि क्या नवनीत कौर की आंख में चोट लगी है, जिस पर कप्तान रानी ने बताया कि उसे चार टांके आए हैं. उन्होंने कहा, उसकी आंख को तो कोई तकलीफ नहीं है ना. उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, वंदना और सभी ने बहुत बढ़िया किया है, सलीमा तो कमाल कर देती है. प्रधानमंत्री से बात करते हुए कप्तान रानी और गोलकीपर सविता पूनिया फफक पड़े. इस पर उन्होंने कहा, आप लोग रोना बंद कीजिए. मुझ तक आवाज आ रही है, देश आप पर गर्व कर रहा है. बिल्कुल निराश नहीं होना है.