दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM मोदी ने महिला हॉकी टीम और उनके कोच से फोन पर की बात - टोक्यो ओलंपिक 2020

टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने के बेहद करीब पहुंचकर चूकी भारतीय महिला हॉकी टीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर ढांढस बंधाते हुए कहा, उनका पसीना पदक नहीं ला सका. लेकिन आज देश की करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गया है.

Crying  Bronze medal  not winning the bronze medal  Tokyo Olympics 2020  Women hockey team breaks down  PM Narendra Modi  टोक्यो ओलंपिक 2020  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM मोदी और महिला हॉकी टीम

By

Published : Aug 6, 2021, 1:59 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 4:02 PM IST

हैदराबाद:टोक्यो ओलंपिक 2020 में इतिहास रचकर सेमीफाइनल तक पहुंची भारतीय टीम कांस्य पदक के मुकाबले में ब्रिटेन से 3-4 से हारकर चौथे स्थान पर रही. आखिरी सीटी बजने के बाद ही भारतीय खिलाड़ी मैदान पर फूट-फूट कर रोने लगी और कोच शोर्ड मारिन तथा टीम के वैज्ञानिक सलाहकर वेन लोम्बार्ड उन्हें संभालते नजर आए.

प्रधानमंत्री मोदी ने कप्तान रानी रामपाल और पूरी टीम से फोन पर कहा, आप सभी लोग बहुत बढ़िया खेले हैं. आपने इतना पसीना बहाया है, पिछले पांच छह साल से. सब कुछ छोड़कर आप इसी में साधना कर रहे थे. आपका पसीना पदक नहीं ला सका, लेकिन आपका पसीना आज देश की करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गया है. उन्होंने आगे कहा, मैं टीम के सभी साथियों को और आपके कोच को बधाई देता हूं, निराश बिल्कुल नहीं होना है.

PM मोदी और महिला हॉकी टीम

यह भी पढ़ें:देखें तस्वीरों में...हाथों से ब्रॉन्ज फिसलते ही जब रो पड़ीं भारतीय शेरनियां

उन्होंने यह भी पूछा कि क्या नवनीत कौर की आंख में चोट लगी है, जिस पर कप्तान रानी ने बताया कि उसे चार टांके आए हैं. उन्होंने कहा, उसकी आंख को तो कोई तकलीफ नहीं है ना. उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, वंदना और सभी ने बहुत बढ़िया किया है, सलीमा तो कमाल कर देती है. प्रधानमंत्री से बात करते हुए कप्तान रानी और गोलकीपर सविता पूनिया फफक पड़े. इस पर उन्होंने कहा, आप लोग रोना बंद कीजिए. मुझ तक आवाज आ रही है, देश आप पर गर्व कर रहा है. बिल्कुल निराश नहीं होना है.

यह भी पढ़ें:बजरंग को सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार, अब कांस्य की आस

उन्होंने कहा, आप लोगों की मेहनत से कितने दशकों के बाद हॉकी भारत की पहचान पुनर्जीवित हो रही है. कोच मारिन ने कहा, लड़कियां भावुक हो गई हैं. प्रोत्साहन देने के लिए आपका धन्यवाद. मैंने भी इनसे कहा है कि इन्होंने पदक से बढ़कर कुछ हासिल किया है और उस पर हर्षित होना चाहिए.

यह भी पढ़ें:'ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहना छोटी बात नहीं, लेकिन पदक चूकने का मलाल'

प्रधानमंत्री ने कहा, आप सभी ने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और मैंने देखा कि आप कैसे लड़कियों को ढांढस बंधा रहे थे. भविष्य के लिए शुभकामना. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था, हम महिला हॉकी में पदक से चूक गए, लेकिन यह टीम नए भारत को प्रतिबिंबित करती है, जिसमें हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. टीम के हर सदस्य में जबर्दस्त साहस, कौशल और दृढ़ता है. भारत को इस टीम पर गर्व है. उन्होंने लिखा, टोक्यो ओलंपिक में उनकी सफलता से कई युवा लड़कियों को हॉकी खेलने और उसमें अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी. इस टीम पर गर्व है.

Last Updated : Aug 6, 2021, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details