हुबली/धारवाड़ : मौजूदा हिजाब विवाद के बीच, कर्नाटक कांग्रेस के नेता ज़मीर अहमद ने रविवार को कहा कि इस्लाम में हिजाब का मतलब 'पर्दा' होता है और 'हिजाब नहीं पहनने पर महिलाओं का बलात्कार होता है.'
ज़मीर अहमद ने हुबली में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'इस्लाम में हिजाब का मतलब 'पर्दा' होता है. लड़कियां जब बड़ी हो जाती है, तो उन्हें अपनी सुंदरता छिपाने के लिए अपने चेहरे को घूंघट से ढक लेना चाहिए. मुझे लगता है कि भारत में बलात्कार के मामलों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है. क्या कारण है ? कारण यह है कि वे अपना चेहरा नहीं ढकते हैं. हिजाब पहनना अनिवार्य नहीं है, लेकिन यह वर्षों से चलन में है.' कांग्रेस नेता केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के संदर्भ में बोल रहे थे कि कुरान में हिजाब प्रथा नहीं लिखी गई है.
ज़मीर अहमद का अपने बयान पर स्पष्टीकरण