पुडुचेरी : पुडुचेरी (Puducherry)में रविवार को मंत्रीमंडल (cabinet) का विस्तार किया गया है. राजग मंत्रिमंडल में पांच मंत्री शामिल किए गए. मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी के शपथ ग्रहण करने के करीब दो महीने बाद नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया है.
आपकाे बता दें कि उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने राजनिवास में पांचों मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई. शपथ लेने वाले मंत्रियों में ए. नमशिवायम, के. लक्ष्मीनारायणन, सी. डीज्याकुमार, चंद्रा प्रियंका और साई सरवनन कुमार शामिल हैं. सभी ने ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ ग्रहण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री रंगास्वामी एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
बता दें कि लक्ष्मीनारायणन, डीज्याकुमार और प्रियंका एआईएनआरसी के नेता हैं, जबकि नमशिवायम और साई सरवनन भाजपा नेता हैं. केंद्र शासित प्रदेश में पहली बार भगवा पार्टी मंत्रिमंडल में शामिल हुई है. एआईएनआरसी विधायक चंद्रा प्रियंका(Chandra Priyanka) के मंत्री बनने के बाद पुडुचेरी में चार दशक में पहली बार कोई महिला मंत्री बनी है.
इसे भी पढ़ें :रंगासामी ने मंत्रिमंडल को दिया अंतिम रूप, पुडुचेरी के उपराज्यपाल को भेजी सूची
दिलचस्प बात यह है कि चंद्रा प्रियंका 1980 के बाद पुडुचेरी की पहली महिला मंत्री बनीं, जो पूर्व मंत्री चंद्रकासु की बेटी हैं. दो बार की महिला विधायक नेदुंगडु विधानसभा क्षेत्र से विजेता चुनी गईं.