हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम हजारा ग्रांट में बलात्कार करने के आरोपी इनामी बदमाश को पकड़ने गई सिडकुल थाने की पुलिस को महिलाओं ने घेर लिया. आरोप है कि पुलिस टीम के साथ धक्का-मुक्की करते हुए एक आरोपित को भी पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया गया. हंगामा बढ़ने पर पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. अब सिडकुल थाना पुलिस ने चार नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
उत्तराखंड: हरिद्वार में गैंगरेप के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस को महिलाओं ने घेरा, 10 हजार के इनामी को छुड़ाया
उत्तराखंड के हरिद्वार के हजारा ग्रांट गांव में बलात्कार के आरोपी को गांव की महिलाओं ने पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया. पुलिस वाजिद नाम के बलात्कार के आरोपी को पकड़ने गांव गई थी. पुलिस ने उसे पकड़ भी लिया था. तभी सिडकुल थाने की पुलिस को महिलाओं ने घेर लिया और बलात्कार के आरोपी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया. पुलिस ने 4 नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ये है रेप का मामला: सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब चार महीने पहले एक महिला ने सिडकुल थाने में हजारा ग्रांट निवासी तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था. महिला का कहना था कि तीनों युवक डैंसो चौक पर उसे मिले. बाग में मजदूरी कराने के बहाने अपने साथ ले गए. आरोप है कि तीनों ने उसके साथ वहीं पर गैंगरेप किया और फरार हो गए.
ये भी पढ़ें:कनखल थाने में दूध व्यापारी लूट मामले में मुकदमा दर्ज, प्रोफेसर से हुई 8.5 लाख की ठगी
महिलाओं ने बलात्कार के आरोपी को छुड़ाया: पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी, पर वह हाथ नहीं आए. तीनों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि एक टीम ने गांव पहुंचकर दबिश देते हुए आरोपी वाजिद को पकड़ लिया था. तभी महिलाएं इकट्ठा हो गईं और पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की करते हुए आरोपित को छुड़ा लिया. उन्होंने बताया कि चार नामजद और बारह अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.