नई दिल्ली : वीआईपी सुरक्षा के लिए सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (Central Reserve Police Force- CRPF) की महिला जवानों को तैनात किया जाएगा. इसलिए 32 महिला जवान दस सप्ताह व्यापी प्रशिक्षण ले रही हैं. इसे लेकर CRPF के पूर्व महानिदेशक (former director general of CRPF) दिलीप त्रिवेदी का मानना है कि वीआईपी सुरक्षा में महिला जवानों को तैनात किये जाने से उनका मनोबल दृढ़ होगा.
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान त्रिवेदी ने कहा कि CRPF की महिला जवानों का मनोबल निश्चित रूप से दृढ़ होगा. आज की दुनिया में महिलाओं और पुरुषों में कोई फर्क नहीं है. हालांकि, वीआईपी सुरक्षा के लिए असाइनमेंट के दौरान महिलाओं के लिए कुछ तार्किक चुनौतियां सामने आ सकती हैं.
प्रशिक्षण ले रही महिला जवान उन्होंने कहा कि यहां कई वीआईपी हैं, इसलिए CISF के लिए सभी वीआईपी को सुरक्षा देना शायद संभव न हो. दरअसल, ऐसे असाइनमेंट आवश्यकता के अनुसार बल की उपलब्धतता पर भी निर्भर करता है.
कुछ इसी तरह का मत सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force-BSF) के पूर्व महानिदेशक प्रकाश सिंह ने भी दिया है. उन्होंने कहा कि पुरुष कार्यबल के साथ आज महिलाएं प्रतिद्वंद्विता कर रही हैं. मैं मानता हूं कि वीआईपी सुरक्षा के लिए CRPF की महिला जवानों को तैनात करना निश्चित रूप से उत्साहजनक रहेगा.
पढ़ें :महाराष्ट्र में हुई महिला कमांडो की ट्रेनिंग, वीआईपी सुरक्षा में होगी तैनाती
उन्होंने बताया कि वीआईपी ड्यूटी के लिए महिला जवानों को तैनात किये जाने से सुरक्षा प्राप्त करने वाली महिलाएं भी कम्फर्ट रहेगा. कई बार सुरक्षा प्राप्त महिलाओं के लिए यह आराम और आसान रहता है, जब वे महिला जवानों की सुरक्षा घेरे में रहती हैं.
वीआईपी सुरक्षा में तैनात महिला जवान उल्लेखनीय है कि वीआईपी सुरक्षा के लिए CRPF के महिला जवानों को तैनात करने के केंद्रीय गृह मंत्री के फैसले के बाद नए असाइनमेंट के लिए इंस्पेक्टर रैंक तक के 32 जवानों का चयन किया गया है. इस सप्ताह के प्रारंभ से वे जवान CRPF के ग्रेटर नोएडा ट्रेनिंग बेस में प्रशिक्षण ले रहे हैं.
बता दें कि CRPF के पास वीआईपी सुरक्षा के लिए दूसरा सबसे बड़ा कंपोनेंट मौजूद हैं. CRPF के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला जवानों को वीआईपी सुरक्षा में आवश्यकता के आधार पर तैनात किया जाएगा.
CRPF के अलावा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (Special Protection Group-SPG) और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (Central Industrial Security Force-CISF) के पास भी महिला जवानों की स्वतंत्र यूनिट मौजूद है जो वीआईपी सुरक्षा में तैनात किये जाते हैं.
प्रशिक्षण ले रही महिला जवान वीआईपी सुरक्षा पर औसतन सालाना 390 करोड़ रुपये खर्च होते हैं.
CRPF, जिसकी स्वीकृत संख्या 324723 है, वर्तमान 296898 जवान तैनात हैं. CRPF में 27825 पदों की वैकेंसी है. विडंबना यह है कि CRPF में महिलाओं की संख्या केवल 8258 है, जो कुल तैनात कर्मचारियों की संख्या का केवल 2.78 प्रतिशत है.