लखनऊ: उत्तरप्रदेश समेत पूरे देश में शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया. सोशल मीडिया समेत सभी जगहों पर रक्षाबंधन की प्यारी-प्यारी तस्वीरें दिखीं. मगर उत्तरप्रदेश पुलिस की दो महिला कर्मचारियों ने एक दिव्यांग को जैसी मुस्कान दी, वह काबिल-ए-तारीफ है. इन महिला पुलिसकर्मियों ने दिव्यांग को न सिर्फ राखी बांधी, बल्कि प्यार से उसका मुंह मीठा भी कराया. यह वीडियो रक्षाबंधन त्योहार के बाद वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया के यूजर्स इस रक्षाबंधन की शानदार तस्वीर देखकर यही कमेंट कर रहे हैं कि बहनों ने इस दिव्यांग भाई को जो मुस्कान दी है, उसे वह कभी नहीं भूलेगा. हालांकि कुछ यूजर्स ने हिदायत भी दी है कि रक्षाबंधन पर उमड़ा खाकी वाली बहन का प्यार सिर्फ दिखावा नही रह जाए. कई यूजर्स ने यूपी के उन महिला अफसरों को इस रवायत को फॉलो करने की सलाह दे डाली, जो अपने कड़क रवैये से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं.
बहराइच: थारू समुदाय की महिलाओं ने DFO को बांधी राखी, मिला सोलर लाइट लगवाने का वादा