देहरादूनः भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में रक्तदान को लेकर लोगों की उदासीनता चिंता का सबब रही है. इसी तरह भारत समेत कई देशों में महिलाओं का रक्तदान में पीछे रहना भी आश्चर्यजनक रहा है. उत्तराखंड में महिलाओं को लेकर कुछ ऐसे ही आंकड़े सामने आते रहे हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) समेत भारत में भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंधित संस्थाएं रक्तदान को लेकर न केवल जागरूकता और रक्तदान शिविर आयोजन पर काम करती है, बल्कि इससे संबंधित स्थितियों पर भी नजर रखती है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि खून की जरूरत पर WHO द्वारा तय मानक के लिहाज से भारत ब्लड कलेक्शन नहीं कर पाता. आंकड़े बताते हैं कि देश में कुल जरूरत के करीब 95 प्रतिशत सालाना रक्त का ही कलेक्शन हो पा रहा है. उधर उत्तराखंड के स्तर पर देखें तो यहां भी स्थिति संतोषजनक नहीं है. जानिए उत्तराखंड समेत देश के महत्वपूर्ण राज्यों में खून की उपलब्धता को लेकर स्थिति...
रक्तदान को लेकर महिलाएं जागरूक नहीं है, यह कहना शायद सही नहीं होगा. लेकिन आंकड़ों पर विश्वास करें तो महिलाएं इस मामले में पुरुषों से कुछ पीछे रह जाती है. हालांकि, इसके पीछे महिलाओं की शारीरिक दिक्कतों को भी माना जा रहा है. समाजसेवी और महिलाओं के उत्थान से जुड़े काम करने वाली डॉ. साधना शर्मा का कहना है कि महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी के साथ ही ऐसे कई शारीरिक समस्याएं होती हैं, जिसके कारण महिलाओं को रक्तदान करने में समस्या आती है.
उन्होंने कहा कि महिलाएं रक्तदान को लेकर पूरी तरह से जागरूक हैं और रक्तदान के महत्व को भी समझती हैं. लेकिन क्योंकि खून की कमी समेत तमाम दूसरी दिक्कतों के कारण उनका रक्त नहीं लिया जा सकता. इसलिए वह इस मामले में पुरुषों से पीछे रह जाती हैं.
उत्तराखंड महिला एसोसिएशन की तरफ से कराए गए सर्वे में भी काफी चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. करीब 300 से ज्यादा महिलाओं पर किए गए सर्वे में 200 महिलाओं में हीमोग्लोबिन 10 ग्राम प्रति डेसीलीटर से कम रहा. इस तरह शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को भी अलग-अलग वर्गीकृत किया गया, जिसमें पाया गया कि शहरी क्षेत्रों की महिलाओं में हीमोग्लोबिन 7 से 8 ग्राम प्रति डेसीलीटर के बीच औसतन रहा, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं में हीमोग्लोबिन 10 से अधिक औसतन पाया गया. इस तरह खानपान में भिन्नता भी महिलाओं में खून की कमी की वजह दिखाई दी.